Last Updated:January 09, 2025, 23:59 ISTPratishtha Dwadashi : प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर मंदिर ट्रस्ट का फैसला X
राम मंदिर अयोध्या. यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर राम भक्तों को मंदिर ट्रस्ट विशेष सुविधा देने जा रहा है. भक्त अब प्रभु राम का दर्शन-पूजन करने के साथ उन्हें भोग लगा हुआ प्रसाद भी ग्रहण कर सकेंगे.
मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर के निकास मार्ग (अंगद टीला) के पास अनवरत भंडारे का भी आयोजन करने जा रहा है. ये भंडारा 11 जनवरी से अनवरत सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलता रहेगा. आज मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अग्नि पूजा कर इसकी शुरुआत कर दी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि मंदिर के निकास मार्ग (अंगद टीला) पर जो भी श्रद्धालु अब दर्शन करके आएंगे उन्हें भोजन प्रसाद मिले, इसलिए यहां भंडारे का आयोजन किया जाएगा. 11 जनवरी से ये भंडारा सुबह 10 बजे से शाम चार तक अनवरत चलता रहेगा. सभी श्रद्धालु यहां प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.
बाकी जगह पहले सेकमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से यहां पर अनवरत भंडारे का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या के लगभग सभी मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया जाता है. उसी तर्ज पर अब राम मंदिर ट्रस्ट भी राम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करेगा.
बता दें कि 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी. इसे ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ नाम दिया गया है. इस तीन दिनों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे.