INDW vs SAW: भारतीय महिलाओं ने लंका में अपना डंका बजा दिया है. ट्राई सीरीज में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया था. पहले हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम ने श्रीलंका को रौंदा था और अब साउथ अफ्रीका को भी 15 रन से धूल चटा दी है. दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख दी. हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. शानदार बैटिंग की बदौलत इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 276 रन टांग दिए थे.
प्रतिका ने किया दमदार आगाज
भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. स्मृति मंधाना ने 36 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था. लेकिन प्रतिका ने गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी. उन्होंने 91 गेंद में 78 रन बनाए. इसके बाद हरलीन देओल ने भी 29 रन ठोके. जेमिमा और कौर के बल्ले से 41-41 रन की पारी खेली. जब बारी स्कोर को डिफेंड करने की आई तो जीत का जिम्मा स्पिनर स्नेह राणा ने ले लिया.
राणा ने एक ओवर में झटके 3 विकेट
राणा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और महिला वनडे में पहली बार पांच विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से ताजमिन ब्रिट्स के 109 रन ठोके, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहीं. अफ्रीका ने अपने आखिर 5 विकेट 21 रन में ही गंवा दिए. राणा ने एक ही ओवर में साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर ढकेल दिया और टीम इंडिया की झोली में लगातार दूसरी जीत डाली.
ये भी पढे़ं… क्या ICC सुनेगा वैभव की पुकार… टीम इंडिया डेब्यू पर लग जाएगी मुहर या करना होगा और इंतजार? जानें नियम
भारत की लगातार दूसरी जीत
ट्राई सीरीज में भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. एक शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम 261 रन ही बना सकी. ट्राई सीरीज में टीम इंडिया का बोलबाला देखने को मिल रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस सीरीज का खिताब उठाने में सफल होता है या नहीं.