India vs Australia: न्यूजीलैंड से 0-3 की हार के बाद टीम इंडिया पर जीत का प्रेशर साफतौर पर देखने को मिला. कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर को खूब खरी-खोटी सुनने को मिली. जिसके चलते टीम में शक्ति साफ नजर आ रही है. 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट से पहले ब्लू आर्मी ने नेट्स में खूब पसीना बहाया. कई दिनों से फ्लॉप चल रहे केएल राहुल ने भी जमकर बल्लेबाजी की. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल का बचाव करते हुए उनकी खूबी गिना दी थी.
22 नवंबर से शुरू होगी सीरीज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में होना है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी बल्कि नेट्स में ही तैयारियों पर जुटी हुई है. इंडिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच का प्लान बनाया गया था, लेकिन इंजरी कंसर्न के चलते इसे रद्द कर दिया गया. मंगलवार को वाका में ट्रेनिंग सेशन में मुख्य बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से पहले अपने पुराने टच में आने के लिए तैयार नजर आए. राहुल के साथ नेट पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी शामिल हुए.
केएल राहुल लगातार हो रहे फेल
केएल राहुल को टेस्ट मैचों में लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वे फ्लॉप नजर आए. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी राहुल के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र बेंगलुरू टेस्ट में उन्होंने 0 और 12 रन बनाए. जिसके चलते बाकी मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग-XI में खेलने का मौका नहीं मिला. इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए भी केएल राहुल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजा गया, जहां वे मौके का फायदा उठाने में कामयाब नहीं हुए.
(@trislavalette) November 12, 2024
ये भी पढ़ें .. दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कभी तलवार की तरह चलाता बल्ला, कभी गेंद से करता कमाल
कैसे साफ होगा WTC फाइनल का रास्ता?
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचना भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ का खेल लग रहा था. लेकिन अब यह सफर काफी मुश्किल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 4-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा करना होगा. लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी कब्जा करने के लिए भारतीय टीम उतरेगी. 2018-19 में विराट कोहली और 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया कंगारू टीम को गहरा जख्म दे चुकी है.