प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के रामगंज बाजार एक ऐसी घटना घटी है जिससे हर कोई हैरान हैं. आस-पास के लोग पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. दरअसल रामगंज बाजार में पटाखों से भरे बंद कमरे में धमाका हो गया. यह धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत तक उड़ गई. धमाके के बाद घर में आग लग गई. इस घटना में एक 20 साल की युवती घायल हो गई.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामगंज बाजार निवासी नन्हे हवाई ने एक कमरा किराए पर लिया हुआ था. इसी कमरे में उसने पटाखा डंप करके रख रखी थी. नन्हे हवाईदार के पटाखों के लाइसेंस की वैधता साल 2018 में ही समाप्त हो गई थी. जिसका उसने नवीनीकरण नहीं कराया था. नन्हे के खिलाफ कार्रवाई के लिए फायरब्रिगेड की ओर से शस्त्र विभाग को पत्र भी भेजा गया था.सोती रही पुलिसनन्हे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजने के बाद भी स्थानीय पुलिस सोती रही और कोई कार्यवाई नहीं की. स्थानीय पुलिस ने कभी भी उसके गोदाम की जांच नहीं की. स्थानीय लोगों ने कहा कि नन्हे पुलिस-प्रशासन की नजर से बचने के लिए किराए के मकान में अवैध तरीखे से पटाखा डंप करता था.मालूम हो कि धमाका में शिवनारायण बरनवाल की 20 साल की बेटी सृष्टि बरनवाल घायल हो गई. धमाका इतना तेज था कि बगल के घरों में दरारें आ गईं. यह साफ है कि बीच बाजार में पटाखा डंप किया गया था. पुलिस को पत्र लिखने का बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस रवैया से सीधा-सीधा सवाल पुलिस के काम करने के तरीके पर है. क्या पुलिस एक्शन लेने के लिए धमाकों का इंतजार कर रही थी. क्या पुलिस किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही थी. कई सवाल हैं, लेकिन जवाब सिर्फ लापरवाही है… FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 08:18 IST