प्रतापगढ़. इस वक्त उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल नाबालिग से बलात्कार, अपहरण और हत्या मामले में दोषी दो अभियुक्तों को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है. अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने पॉक्सो अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में दोष सिद्ध पाए जाने पर अपना फैसला सुनाया है.नवाबगंज कोतवाली इलाके के परसई गांव निवासी हलीम उर्फ खड़बड और रिजवान को मृत्यदंड की सजा सुनाई गई है और ₹50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है. बता दें, 27 दिसंबर 2021 को दरिंदों ने नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में 30 दिसंबर 2021 को नवाबगंज थाने में पीड़िता के भाई के तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 19:17 IST
Source link