प्रतापगढ़ में तहसील कर्मचारी की मौत पर CM योगी का एक्शन, SDM को किया निलंबित

admin

Yogi 2.0: ग्राम चौपाल से लेकर यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने तक, जानें CM योगी के निर्देश



प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लालगंज तहसील के नायाब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम योगी ने सोमवार को उपजिलाधिकारी लालगंज के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र विक्रम को निलंबित करने का निर्देश दिया है. दरअसल तहसील के इस कर्मचारी ने उपजिलाधिकारी (SDM) पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. पीठ पर लाठी-डंडे से पिटाई के गंभीर चोट के बाद सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सुनील कुमार शर्मा का पिछले दो दिनों से सीएचसी में इलाज चल रहा था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एसडीएम ज्ञानेंद्र के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल आरोपी एसडीएम अभी फरार चल रहा है.
बता दें कि सुनील कुमार शर्मा लालगंज तहसील में नायब नाजिर के पद पर तैनात था और वह लालगंज में ही स्थित सरकारी आवास में रहता था. गुरुवार की सुबह करीब वह तहसील पहुंचा और उसने उपजिलाधिकारी (SDM) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया था. सुनील कुमार शर्मा की पीठ पर लाठी-डंडों से मारे जाने के कारण गंभीर चोट के निशान थे. हालांकि एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और दावा किया था कि सुनील कुमार अक्सर नशे में धुत रहता है और सरकारी आवास में हंगामा करता है.

#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने प्रतापगढ़ के अंतर्गत तहसील लालगंज में पदस्थ कार्मिक श्री सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु के संबंध में उपजिलाधिकारी, लालगंज के पद पर तैनात श्री ज्ञानेंद्र विक्रम के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है।

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 4, 2022

मीडिया को दिए अपने बयान में सुनील कुमार शर्मा ने कहा था कि माफी मांगने के बाद भी उसकी पिटाई की गयी थी. आरोप है कि प्रसाशन के दबाव के चलते पीड़ित नायब नाजिर सुनील कुमार की हालत गम्भीर होने के बावजूद उन्हें उच्च सेंटर रेफर नही किया गया था. अब साथी की मौत के बाद कर्मचारियों में जमकर आक्रोश है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Pratapgarh news, Pratapgarh police, SDM, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government



Source link