हाइलाइट्सप्रतापगढ़ के स्कूल में बच्चों को दी जा रही गोली चलाने की तालीम. बकरीद का बताया जा रहा है वीडियो, पुलिस दे रही आरोपियों के घर दबिश.प्रतापगढ़. बच्चों को स्कूल भेजते समय हर माता-पिता को यही उम्मीद रहती है कि वहां उसे बेहतर शिक्षा मिलेगी. वह आगे चलकर ना केवल बच्चा सफल होगा बल्कि अच्छा इंसान भी बनेगा. लेकिन यदि स्कूलो में गोली चलाने का पाठ पढ़ाया जाए तो यह बात शायद गले से नीचे ना उतरे, लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति बच्चों को राइफल चलाने के गुर सिखा रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासन भी सर्तक हो गया है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कधई थाना के इब्राहिमपुर, गोपालपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में नाबालिग लड़के गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हबीबी नाम के शख्स की पाठशाला में लड़कों को धांय-धांय का पाठ पढ़ाया जा रहा है. यहां नाबालिगों से गोलियां चलवाई जा रही हैं. इस वीडियो में एक बुजुर्ग राइफल को लोड करके मासूमों के हाथ में दे रहा है और फिर वे हवा में फायरिंग करते दिख रहे हैं.
पढ़ने की उम्र में हाथ में बंदूकजानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बकरीद का है. उस दिन किसी ने यह वीडियो बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश भी दी है. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि पढ़ने की उम्र में बच्चों को बंदूक चलाने की तालीम दी जा रही है, इससे भविष्य में समाज को नुकसान पहुंचेगा.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही इससे जुड़े लोगों पर एक्शन लिया जाएगा. साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि उनके पास कितने हथियार हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Firing, Pratapgarh newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 19:08 IST
Source link