जिस व्यक्ति की मसल्स दमदार होती हैं, उसका शरीर काफी ताकतवर दिखाई देता है. मसल्स बढ़ाने के लिए लोग जिम जाना पसंद करते हैं, लेकिन उसके साथ सही डाइट नहीं लेते हैं. जिसके कारण उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है. मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन युक्त फूड्स का सेवन करना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको ऐसे प्रोटीन युक्त फूड्स के बारे में जानने को मिलेगा, जिसका सेवन वेजिटेरियन लोग भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि मसल्स बनाने के लिए कौन-से प्रोटीन फूड्स खाने चाहिए.
Protein Foods: शानदार मसल्स बनाने के लिए प्रोटीन फूड्स
ग्रीक योगर्टमसल्स बनाने के लिए शाकाहारी लोग ग्रीक योगर्ट का सेवन कर सकते हैं. इसमें अधिकतर अमिनो एसिड्स होते हैं, जो मसल्स ग्रोथ में मदद करते हैं. वहीं, ग्रीक योगर्ट का सेवन करने से कैल्शियम और विटामिन डी भी प्राप्त होता है. आपको बता दें कि ग्रीक योगर्ट एक डेयरी प्रॉडक्ट है, जिसे शरीर आसानी से पचा लेता है.
बादामअगर आप प्रोटीन पाने के लिए बादाम का सेवन नहीं करते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. क्योंकि, बादाम एक पावरफुल प्रोटीन फूड है, जो हेल्दी फैट्स, विटामिन और मिनरल्स भी प्रदान करता है. मसल्स बनाने के लिए बादाम का सेवन जरूर करें. यह आपके दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है.
छोलेभारत में छोले-भटूरे खाना कई लोगों को पसंद होता है और इसे अनहेल्दी माना जाता है. लेकिन ये छोले आपकी मसल्स की ग्रोथ भी बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें कि छोले में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, फोलेट, डाइटरी फाइबर, पोटैशियम, आयरन जैसे पोषक तत्व भी देता है.
पनीरमसल्स बनाने के लिए शाकाहारी लोग पनीर का सेवन कर सकते हैं. पनीर भी एक डेयरी प्रॉडक्ट है, जो आपके पेट को देर तक भरा रखता है और लंबे समय तक अमिनो एसिड प्रदान करता है. पनीर खाने से मसल्स सोते समय भी रिकवर होती रहती हैं.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.