Property fair will be held in Moradabad from 7th october know the plan of the authority

admin

पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद विकास प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल, पेट्रोल पंप, दुकान, ग्रुप हाउसिंग जैसे भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है. इसी बीच मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. आगामी 7 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक संपत्ति मेले का आयोजन किया जाएगा.

इस संपत्ति मेले में मुरादाबाद की विभिन्न बैंकों को भी आमंत्रित किया गया है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की विक्रय संपत्ति का लेखा- जोखा जानने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्राधिकरण के द्वारा आयोजित होने वाले इस सम्पत्ति मेले में जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

मुरादाबाद के इन इलाकों में भूखंड की होगी नीलामी

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि मुराबाद के कई इलाकों में भूखंड की नीलामी की जा रही है. जिसमें नया मुरादाबाद योजना, उद्यम बिहार सेक्टर 2, आजाद नगर, काशीराम जी नगर, गजरौला, विश्वकर्मा हॉट, ट्रांसपोर्ट नगर, आशियाना, अमृत कुंज, सीतापुरी दासराय, गति शक्ति नगर, एकता बिहार दक्षिणी, ट्रांसपोर्ट नगर, आजाद नगर में आवासीय, व्यावसायिक, स्कूल, पेट्रोल पंप, दुकान एवं ग्रुप हाउसिंग के भूखंड उपलब्ध है. जो नीलामी के माध्यम से विक्रय किए जा रहे हैं. इच्छुक लोग प्राधिकरण पहुंचकर अपनी जरूरत के हिसाब से संपत्ति हासिल कर सकके हैं.

9 अक्टूबर तक चलेगा संपत्ति मेला

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि 7 से लेकर 9 अक्टूबर तक प्राधिकरण कार्यालय में संपत्ति मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रतिभाग कर आप भी अपनी आवश्यकता के अनुरूप कार्य के लिए भूखंड खरीद सकते हैं. इसके लिए तय तिथि को नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. इस संपत्ति मेले में नीलामी के माध्यम से विक्रय किए जा रहे भूखंड को खरीद कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. इसमें आवासीय से लेकर व्यवसायिक प्लॉट तक शामिल है.
Tags: Local18, Moradabad Police, Property, UP newsFIRST PUBLISHED : October 6, 2024, 16:42 IST

Source link