Pro Kabaddi League Patna Pirates defeated Tamil Thalaivas secured second place in the points table| Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज रौंदा, पॉइंट्स टेबल में हासिल किया दूसरा स्थान

admin

Pro Kabaddi League Patna Pirates defeated Tamil Thalaivas secured second place in the points table| Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज रौंदा, पॉइंट्स टेबल में हासिल किया दूसरा स्थान



Pro Kabaddi League: अयान (13), देवांक (12) और डिफेंडर शुभम शिंदे (5) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स ने धमाकेदार जीत हासिल की. बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 109वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-38 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. पटना ने 18 मैचों में 11वीं जीत हासिल की जबकि मोइन शफागी (11) और सचिन (8) के सराहनीय प्रदर्शन के बावजूद थलाइवाज 18 मैचों में 11वीं हार को मजबूर हुई. इसी के साथ प्लेऑफ में जाने की थलाइवाज की उम्मीदों को झटका लगा है. जिस वक्त पटना ऑलआउट की कगार पर थे, अयान को बोनस देना थलाइवाज को भारी पड़ गया.
8 मिनट में 9-7 से आगे था पटना
बहरहाल, तीन बार के चैंपियन पटना ने अच्छी शुरुआत के साथ तीन मिनट में 5-2 की लीड बना ली थी. पांचवां मिनट बीतते-बीतते हालांकि थलाइवाज ने वापसी की राह पकड़ी और स्कोर 5-6 कर दिया. इसके बाद हिमांशु ने शुभम का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया. शुरुआती 8 मिनट में पटना को एक भी टैकल प्वाइंट नहीं मिला था, फिर भी वे 9-7 से आगे थे.
पटना ने 16-9 की लीड ली
इस बीच देवांक ने मल्टी प्वाइंटर के साथ न सिर्फ स्कोर 11-7 किया बल्कि थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन कर दिया. इसके बाद की रेड पर भी देवांक ने दो अंक लेकर थलाइवाज को आलआउट की कगार पर ला दिया. सचिन आए और लपक लिए गए. इस तरह पटना ने 16-9 की लीड ले ली. ब्रेक के बाद पटना ने शफागी को लपका तो थलाइवाज ने अयान और देवांक का शिकार कर पटना को बड़ा झटका दिया. 15 मिनट की समाप्ति तक थलाइवाज ने 12-17 के स्कोर पर वापसी की राह पकड़ ली थी. इसके बाद पटना ने लगातार दो अंक लिए पर सचिन ने मल्टी प्वाइंटर के साथ मामला बराबर कर दिया. हाफटाइम तक पटना 20-15 से आगे थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: बारिश के नाम रहा ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन, भारत को नहीं मिली एक भी सफलता
सुपर टैकल से बदला खेल
हाफटाइम के बाद थलाइवाज ने एक अंक लिया तो दीपक ने सुपर रेड के साथ पटना को 23-16 से आगे कर दिया. इस बीच सुपर टैकल की स्थिति में देवांक ने सुपर रेड के साथ स्कोर 26-18 कर दिया. सचिन ने हालांकि ऑलआउट टाला और फिर साहिल ने देवांक को सुपर टैकल कर स्कोर 20-26 कर दिया. फिर सचिन ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर फासला 4 का कर दिया. इस बीच सचिन ने चार के डिफेंस मे एक और अंक निकाला. पटना के लिए सुपर टैकल आना था और शुभम ने हिमांशु को लपक स्कोर 29-24 कर दिया. अगली रेड पर शफागी ने शुभम को बाहर कर दिया. 30 मिनट बाद पटना 29-25 से आगे थे.
ये भी पढ़ें: WPL Auction Live Streaming: 120 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर, कब-कहां देख पाएंगे ऑक्शन? लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
पटना की टीम दूसरे स्थान पर पहुंची
ब्रेक के बाद पाइरेट्स आलआउट की कगार पर थे लेकिन दो मौकों पर अयान ने दो अंक के साथ उसे बचा लिया. तीसरे प्रयास में हालांकि वह लपके गए.अब स्कोर 31-35 था. देवांक और अयान सुपर-10 पूरा कर चुके थे. आलइन के बाद पटना ने 2 के मुकाबले तीन अंक लेकर पांच की लीड बरकरार रखी थी. थलाइवाज ने इसके बाद लगातार दो अंक लेकर फासला 3 का कर दिया. पटना ने हालांकि उसे वापसी का मौका नहीं दिया और अपनी लीड को पांच का कर लिया. इसी दौरान शुभम का हाई-5 भी पूरा हुआ. अंततः पटना ने चार अंकों का फासला बनाए रखा और एक अच्छी जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गई.



Source link