Prize Money Punjab CM Bhagwant Mann announces cash reward for each Indian hockey team players from state | Paris Olympics: हॉकी में ब्रॉन्ज जीतते ही पैसों की बारिश…हॉकी इंडिया और पंजाब सरका का बड़ा ऐलान

admin

Prize Money Punjab CM Bhagwant Mann announces cash reward for each Indian hockey team players from state | Paris Olympics: हॉकी में ब्रॉन्ज जीतते ही पैसों की बारिश...हॉकी इंडिया और पंजाब सरका का बड़ा ऐलान



Paris Olympics 2024 Indian Hockey Team: भारत ने पेरिस ओलंपिक में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. गुरुवार (8 अगस्त) को भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक में टीम को ब्रॉन्ज मिला था. अब पेरिस में मिली जीत के बाद देश भर में खुशी का माहौल है और लोग जमकर जश्न मना रहे हैं. इसी बीच, खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होनी शुरू हो गई है.
52 साल साल बाद हुआ ऐसा
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक इतिहास में 13वां मेडल अपने नाम किया है. 52 साल बाद ऐसा हुआ है जब हॉकी टीम ने लगातार 2 ओलंपिक मेडल जीते हैं. 1968 और 1972 ओलंपिक गेम्स में देश को इस खेल में ब्रॉन्ज मिला था. स्पेन पर भारत की जीत के बाद हॉकी इंडिया और पंजाब सरकार ने अपना खजाना खिलाड़ियों के लिए खोल दिया है. उसने भारी-भरकम प्राइज मनी की घोषणा की है. हॉकी इंडिया ने सभी खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 7.5-7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
 
 Hockey India announces cash prize of ₹15 Lakhs each for all the players & ₹ 7.5 Lakhs each for the support staff for their bronze medal winning performance at the Paris Olympics. #Hockey #HockeyIndia #Paris2024 pic.twitter.com/OxD1UechkE
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 8, 2024
 
ये भी पढ़ें: हॉकी में ब्रॉन्ज आ गया…भारत ने स्पेन को हराकर मचाया तहलका, देश को पेरिस में मिला चौथा मेडल
भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि उनकी सरकार टीम इंडिया में शामिल पंजाब राज्य के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये देगी. भगवंत मान ने लिखा, ”हमारी खेल नीति के अनुसार हम पंजाब के प्रत्येक ब्रॉन्ज मेडल खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे..चक दे ​​इंडिया.” बता दें कि भारतीय हॉकी टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह सहित कुल 10 पंजाब के खिलाड़ी हैं.
 
As per our sports policy we will give ₹1 crore for each bronze medal players of Punjab..चक दे इंडिया..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 8, 2024
 
ये भी पढ़ें: हरमनप्रीत का गोली की रफ्तार वाला शॉट…श्रीजेश की दिलेरी और भारत जीत गया मेडल, 52 साल का इंतजार खत्म
पंजाब के मुख्यमंत्री ने हॉकी टीम को दी बधाई
भगवंत मान ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, “भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. पेरिस में भारत ने चौथा ओलंपिक मेडल जीता. पूरी हॉकी टीम को बधाई.  हमारे लिए यह और भी गर्व की बात है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह सहित 10 पंजाबी खिलाड़ी थे. टीम का हर खिलाड़ी शानदार खेला. चक दे इंडिया.”
 
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया…पेरिस में भारत ने चौथा ओलंपिक पदक जीता…पूरी हॉकी टीम को बधाई…
हमारे लिए यह और भी गर्व की बात है कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह और उपकप्तान हार्दिक सिंह सहित 10 पंजाबी खिलाड़ी थे… टीम का…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 8, 2024
 
कप्तान ने दागे 10 गोल
भारत के लिए फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत ने दनादन 2 गोल दागे. उन्होंने 30वें और 33वें मिनट में गोल करके टीम को जीत दिलाई. भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 8 मैच खेले. इस दौरान हरमनप्रीत ने 10 गोल किए. उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच में गोल दागा.




Source link