Priyansh Arya: 24 साल के एक भारतीय बल्लेबाज ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उसने एक ओवर में 6 छक्के ठोकने की बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. यह कमाल इस युवा बल्लेबाज ने किया दिल्ली प्रीमियर लीग में. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां बात कर रहे हैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स टीम में शामिल प्रियांश आर्य की. अब इस विस्फोटक बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि यह कारनामा करने के बाद उन्हें भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से स्पेशल मैसेज मिला था. साथ ही प्रियांश ने कहा कि वह पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनका रवैया पसंद है.
DPL में रनों का अंबार लगाने का मिला इनाम
पिछले साल जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने आर्य को 3.8 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था. उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने शानदार बैटिंग प्रदर्शन का इनाम मिला. वह साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए 10 पारियों में 608 रन बनाकर उद्घाटन दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.
1 ओवर में ठोके 6 छक्के
हालांकि, वह चर्चा का विषय तब बने, जब उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 120 रन की अपनी विस्फोटक पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाए. वह यह कमाल करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए. आर्य ने अब खुलासा किया कि यह उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्हें भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक खास संदेश मिला.
सूर्यकुमार यादव से मिला स्पेशल मैसेज
प्रियांश ने बताया, ‘तीन छक्कों के बाद, मुझे लगा कि मैं भी छह छक्के लगा सकता हूं, क्योंकि मेरे साथी आयुष बदौनी हर मैच में एक ओवर में चार से पांच छक्के लगा रहे थे. ऐसा करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुझे मैसेज किया और कहा कि मेरी बल्लेबाजी पूरी तरह से मनोरंजक है और मुझे खुद पर विश्वास बनाए रखने के लिए कहा. यह मेरे लिए काफी प्रेरणादायक था.’
IPL में धमाका करने को तैयार
24 साल का यह बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिका, लेकिन 2025 सीजन के लिए पंजाब द्वारा चुने जाने पर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं चुने जाने पर दुख हुआ. इस साल भी, मुझे ऑक्शन से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था और सैयद मुश्ताक अली टी20 मैचों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. पंजाब किंग्स द्वारा चुने जाने के बाद मैं बहुत खुश था, लेकिन मैं ज्यादा जश्न नहीं मना सका क्योंकि मेरा ध्यान टूर्नामेंट पर ही था. मैं जल्द ही जश्न जरूर मनाऊंगा.’
अय्यर से मिलने के लिए उत्साहित
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने कहा कि वह कप्तान श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उनका रवैया पसंद है. आर्य ने एक फ्रेंचाइजी बयान में कहा, ‘मैं हेड कोच रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. मुझे उनका पुल शॉट पसंद है. इसके अलावा, मैं श्रेयस से मिलने के लिए भी उत्साहित हूं. मुझे उनका रवैया और उनके चलने का तरीका पसंद है. मैं श्रेयस से पहले कभी नहीं मिला. मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन लीडर हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल और सभी घरेलू ट्रॉफी जीती हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छे लीडर हैं.’