Priyansh Arya Prabhsimran Singh deadly batting thrashed kkr bowlers with 10 sixes 14 fours 152 runs | PBKS vs KKR: 10 छक्के-14 चौके और 152 रन… इसे कहते हैं भयंकर कुटाई! ईडन गार्डन्स में दहाड़े पंजाब के 2 खूंखार शेर

admin

Priyansh Arya Prabhsimran Singh deadly batting thrashed kkr bowlers with 10 sixes 14 fours 152 runs | PBKS vs KKR: 10 छक्के-14 चौके और 152 रन... इसे कहते हैं भयंकर कुटाई! ईडन गार्डन्स में दहाड़े पंजाब के 2 खूंखार शेर



Priyansh Arya Prabhsimran Singh: आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में 25 साल से भी कम उम्र के दो बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसका टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने बैटिंग चुनी. बस फिर क्या था ओपनिंग करने उतरे पंजाब के दोनों खूंखार ओपनर गेंदबाजों पर भूखे शेर ही तरह टूट पड़े. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने चौके-छक्कों का तूफान ला दिया. एक ने 167 तो दूसरे ने 197 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
KKR के घर में दहाड़े पंजाब के 2 लड़के
अपने घर में खेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के गेंदबाज पारी के शुरुआती 11 ओवर को तारे देखते नजर आए. एक तरह से प्रियांश आर्य तो दूसरी ओर से प्रभसिमरन सिंह ने चौके-छक्कों की बारिश कर दी. सुनील नरेन जैसे दिग्गज गेंदबाज के ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों ने 22 रन कूट दिए. 24 साल के प्रभसिमरन सिंह ने 169.39 तो 21 साल के प्रियांश आर्य ने 197.14 की घातक स्ट्राइक रेट से आतिशी अर्धशतकीय पारियां खेलीं. एक समय ऐसा लग रहा था कि दोनों ही शतक ठोक देंगे, लेकिन आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि, आउट होने से पहले दोनों ही युवाओं ने टीम को जैसी शुरुआत चाहिए थी, उससे कहीं बेहतर स्थिति में पहुंचाया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
10 छक्के-14 चौके और 152 रन…
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की मजबूत शतकीय पार्टनरशिप हुई, जिसने KKR के गेंदबाजों के हौसले पूरी तरह से पस्त कर दिए. प्रियांश और प्रभसिमरन के रन और बाउंड्री जोड़े जाएं तो दोनों ने कुल 10 छक्के, 14 चौकों के साथ 152 रन बनाए. पारी के 12वें ओवर में KKR को पहला विकेट मिला, जब आंद्रे रसेल की गेंद पर प्रियांश ने बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच थमा दिया. प्रियांश ने सिर्फ 35 गेंदों में 69 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के भी थे. वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 83 रन की आतिशी इनिंग खेली. उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के जमाए.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
KKR के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रभसिमरन और प्रियांश ने KKR के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है. वहीं, पहले विकेट के लिए पंजाब किंग्स के ओपनर्स द्वारा की गई यह सबसे बड़ी साझेदारी है. पंजाब के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा के नाम है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 2014 के फाइनल मुकाबले में केकेआर के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े थे.
PBKS के लिए 100 से अधिक रन की साझेदारी vs KKR (किसी भी विकेट के लिए)
129 – ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा, बेंगलुरु, 2014 (फाइनल) (तीसरा विकेट)120 – प्रभसिमरन और प्रियांश आर्य, कोलकाता, 2025 (पहला विकेट)*116 – क्रिस गेल और केएल राहुल, कोलकाता, 2018 (पहला विकेट)115 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, अबू धाबी 2020 (पहला विकेट)100 – क्रिस गेल और मनदीप सिंह, शारजाह, 2020 (पहला विकेट)



Source link