Priyansh Arya IPL Century: पंजाब किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने सीजन के 22वें मैच में तूफानी शतक सुर्खियां बटोरीं. 24 साल के इस स्टार का यह पहला ही आईपीएल सीजन है और चौथे ही मैच में उन्होंने 39 गेंदों में शतक ठोक वह दिग्गजों की तारीफ बटोर रहे हैं. प्रियांश ने 42 गेंदों पर 103 रन की आतिशी पारी खेलकर पंजाब किंग्स को मैच जिताने में सबसे बड़ा रोल अदा किया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. प्रियांश ने रिकॉर्ड शतक ठोकने के बाद एक खुलासा किया और बताया कि कैसे टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें अपना खेल खेलने की आजादी दी.
प्रियांश ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
प्रियांश ने न सिर्फ आईपीएल में शतक ठोकने का कारनामा किया, बल्कि कई कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए. वह इस लीग में सबसे तेज शतक ठोकने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. युसूफ पठान के बाद वह दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में दूसरे फास्टेस्ट शतकवीर हैं. इसके अलावा वह आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर भी बने. प्रियांश ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए.
कप्तान ने जताया भरोसा
प्रियांश आर्य ने शतक ठोकने के बाद कहा कि अपने पहले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उनका शतक उनकी स्वाभाविक खेल शैली का परिणाम है. प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरीं थीं. प्रियांश ने शतक जड़ने के बाद कहा, ‘मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी. उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं. मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा. मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता.’
अय्यर ने प्रियांश की तारीफ में पढ़े कसीदे
मैच जीतने के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रियांश आर्य की जमकर तारीफ की. अय्यर ने उनकी पारी को सबसे बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा, ‘प्रियांश ने जिस तरह से खेला, वह देखने लायक था. आउट ऑफ द वर्ल्ड पारी. जब मैंने पिछले मैच में उनसे बात की थी, तो जोफ्रा का सामना करते समय वह अपने निर्णय लेने में थोड़ा डर रहे थे. आज उन्होंने अपनी प्रवृत्ति का समर्थन किया, वह खुलकर खेल रहे थे. यही मानसिकता मैं चाहता हूं कि इस टीम में हर कोई अपनाए. मूल रूप से यह आईपीएल में मैंने देखी गई सबसे अच्छी पारियों में से एक थी.’