Priyanka gandhi said to women-mere bhai ne bola moti ho rahi ho kam khao watch video – महिलाओं के हाथ से खाना खाते हुए बोलीं प्रियंका

admin

Priyanka gandhi said to women-mere bhai ne bola moti ho rahi ho kam khao watch video - महिलाओं के हाथ से खाना खाते हुए बोलीं प्रियंका



बाराबंकी. कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी इन दिनों यूपी में प्रतिज्ञा यात्रा कर रही हैं. इस दौरान उनसे हजारों की संख्या में महिलाएं मिलने आती हैं, जिनके साथ कांग्रेस नेत्री बड़ी सहृदयता से मिलती हैं. उनसे बातचीत करती हैं और उनका हाल जानने की कोशिश करती हैं. इसी क्रम में आज बाराबंकी में जब प्रियंका गांधी पहुंचीं तो वहां उन्हें खाना खिलाने के लिए महिलाओं में होड़ लग गई. प्रियंका को अपने हाथों से कुछ न कुछ खिलाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं आगे आ रही थीं. इसी दौरान जब खिलाने वाले हाथों की संख्या बढ़ी तो प्रियंका गांधी ने मजेदार अंदाज में महिलाओं को मना किया. उन्होंने कहा कि ‘मेरे भाई ने कहा है कि मोटी हो रही हो, कम खाओ’.
बाराबंकी में प्रियंका गांधी के साथ महिलाओं के इस संवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान प्रियंका गांधी लगातार मीडिया के साथ भी बातचीत कर रही थीं. महिलाओं से संवाद को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो प्रियंका बोलीं कि वह इन लोगों से हाल-चाल ले रही हैं. ये महिलाएं कैसे अपना घर चलाती हैं, किस तरह जीवन जी रही हैं, इसको लेकर बातचीत कर रही हैं. बाराबंकी में अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान प्रियंका ने लोगों से कई वादे भी किए.

#WATCH Congress leader Priyanka Gandhi Vadra interacts with women farmers at an agricultural farm in Barabanki

“I want to understand their working conditions, how they are raising their daughters and if they are able to educate them,” she says. pic.twitter.com/hYTuC2ddUI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 23, 2021

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो लोगों को पार्टी के घोषणापत्र में किए गए सभी वादों का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में कृषि ऋण माफी, गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 25,000 रुपये, स्कूली लड़कियों को मुफ्त ई-स्कूटी व मोबाइल, सभी के लिए बिजली बिल आधा और कोविड काल का लंबित बिल माफ करने का वादा किया गया है. इन सारे वादों को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी.
बाराबंकी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक खेत में जाकर भी महिलाओं से मुलाकात की. इस दौरान भी महिलाओं ने प्रियंका गांधी को अपने हाथों से जलेबी खिलाई. इसी बीच एक बुजुर्ग महिला ने जब उनके कैमरामैन की माइक हाथ में ली, तो कांग्रेस महासचिव ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब महिलाएं माइक लेंगी और सत्ता भी संभालेंगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link