प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज बाजार में सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत शुरू हो गई है. शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में गुरुवार को हुए एक ही परिवार के 4 व्यक्तियों का कत्ल कर दिया गया था.
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दलितों, किसानों और गरीबों के साथ प्रदेश में अत्याचार हो रहा है. किसी को भी यहां पर न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित परिवार को न्याय और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज मौजूदा सरकार में सिर्फ ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों को ही न्याय मिल रहा है. गरीब, मजदूर, किसान और दलित असहज महसूस कर रहा है.
प्रियंका ने कहा कि 2019 से लेकर 2020 में लगातार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज यहां पर पुलिस और पिकेट खड़ी की गई है. लेकिन अगर यही मुस्तैदी पुलिस और प्रशासन की तरफ से पहले दिखाई गई होती तो शायद इस परिवार का आज यह हश्र नहीं होता. प्रियंका वाड्रा ने कहा कि इस परिवार का सदस्य एसएसबी में नौकरी करता है. ऐसे परिवार को आज खतरा है. घर के दूसरे सदस्य भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. उनमें सुरक्षा को लेकर डर और भय का माहौल है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान दिवस है. संविधान की बातें की जा रही हैं. लेकिन देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. किसी के भी साथ न्याय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. बावजूद घटना हो जाए तो सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा की यूपी में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. आगरा में अरुण वाल्मीकि और हाथरस की घटना से साफ है कि दलितों पर अत्याचार हो रहा है. यह सब चुप रहकर देखा नहीं जा सकता. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि संविधान को आज नष्ट किया जा रहा है. दलितों पर अत्याचार हो रहा है. क्या सब चुप बैठकर देखते ही रहेंगे. तो फिर संविधान दिवस मनाने का क्या मतलब है.
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन मदद नहीं कर रहा है. मैं जहां जहां जाती हूं मुझे दिखता है कि दलितों के लिए न्याय नहीं है. किसानों के लिए न्याय नहीं है. न्याय सिर्फ उनके लिए है जिनकी सत्ता है. जो उनके साथ उठते बैठते हैं, बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, उनके लिए न्याय है. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए, दलितों के लिए किसानों के लिए, शोषितों के लिए न्याय नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कौन मेरे बारे में क्या कह रहा है, इससे मतलब नहीं. मैं आती रहूंगी, आवाज उठाती रहूंगी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
फाफामऊ में पीड़ित परिवार से मिलीं प्रियंका, कहा- न्याय सिर्फ उनके लिए है, जिनकी सत्ता है
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: 11 के खिलाफ केस दर्ज, 17 हिरासत में, इंस्पेक्टर-सिपाही सस्पेंड
Prayagraj: चारों शवों का पोस्टमॉर्टम, अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजन, पहुंच रही हैं प्रियंका गांधी
UP: प्रियंका गांधी आज आएंगी प्रयागराज, हत्याकांड में अपनों को खोने वाले परिवार के घावों पर लगाएंगी मरहम
UPTET Exam 2021: कड़ी निगरानी में 28 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा, CCTV सर्विलांस से होगी मॉनिटरिंग
UP SI Exam 2021: दूसरे फेज की परीक्षा के बाद कितना रह सकता है कट ऑफ, जाने यहां
मेरठ और आगरा में हाईकोर्ट की बेंच का विरोध: भड़के वकील, अब सरकार बैकफुट पर
Prayagraj: भारत-पाक युद्ध में जीत के जश्न पर जला स्वर्णिम मशाल पहुंचा प्रयागराज, जोरदार स्वागत
UPSSSC Exam 2021: तय समय पर नहीं हो पाएंगी UPSSSC की भर्ती परीक्षाएं, जानें नई संभावित डेट
Prayagraj: एक ही परिवार के चार लोगों की धारधार हथियार से हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Allahabad University News: विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, छात्र निलंबित
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Crime News, Prayagraj News, Priyanka Gandhi Statement
Source link