परिवहन विभाग की होली प्रोत्साहन योजना, 13 से 22 मार्च तक ड्यूटी पर कर्मचारियों को मिलेगा ये खास तोहफा

admin

परिवहन विभाग की होली प्रोत्साहन योजना, 13 से 22 मार्च तक ड्यूटी पर कर्मचारियों को मिलेगा ये खास तोहफा



मेरठ. मेरठ में परिवहन विभाग (UP Transport Department) ने यात्रियों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने के लिए ऐसा फुल प्रूफ इंतज़ाम किया है कि किसी को भी असुविधा न हो. मेरठ में आरएम केके शर्मा (RM KK Sharma) ने बताया कि 13 मार्च से लेकर 22 मार्च तक त्योहार को लेकर परिवहन विभाग अतिरिक्त व्यवस्थाएं करते हुए होली प्रोत्साहन योजना चला रहा है. इस योजना के अंतर्गत होली पर ड्यूटी करने को लेकर कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. आरएम के मुताबिक चालक परिचालक के ड्यूटी पर आने पर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
आरएम के के शर्मा ने बताया कि जो नौ दिन में सत्ताइस सौ किलोमीटर चलेगा उन्हें प्रतिदिन साढ़े तीन सौ रुपए के हिसाब से इकतीस सौ रुपए दिए जाएंगे. होली के दिन भी अगर कर्मचारी ड्यूटी करेगा तो उसे अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो दस दिन लगातार ड्यूटी करेगा उन्हें दस दिन के चार हज़ार रुपए दिए जाएंगे. यही नहीं होली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वर्कशॉप वालों को भी नौ दिन और दस दिन के हिसाब से प्रोत्साहित किया जाएगा. जो नौ दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें नौ सौ रुपये जो दस दिन उन्हें बारह सौ रुपये दिए जाएंगे.
UP Roadways की बसों में अब परिचालक पूछेंगे यात्रियों की उम्र, जानें क्‍या है UPSRTC का मकसद?
बनाए गए कंट्रोल रूमपरिवहन विभाग ने कंट्रोल रुम की भी स्थापना की. कंट्रोल रुम के हिसाब से बसों के फेरे बढा़ए या घटाए जाएंगे. बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भैंसाली बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. यहां से सोहराबगेट, भैंसाली, गढ़, बागपत, बड़ौत बस अड्डों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा.
इन जिलों में लगेंगे बसों के अतिरिक्त फेरेआरएम केके शर्मा ने बताया कि बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे लगवाए जाएंगे. यदि बस अड्डे पर किसी भी स्टेशन पर सीधे जाने वाले 30 या उससे अधिक यात्री मौजूद होंगे, तो तुरंत बस उपलब्ध कराई जाएगी. स्टाफ उपलब्ध रहे, इसलिए संचालन से जुड़े कर्मचारियों की छुट्टी प्रतिबंधित कर दी गई हैं. अगर कोई चालक, परिचालक 10 दिन तक लगातार औसतन 3000 किलोमीटर ड्यटी करेगा तो उसे चार हजार रुपये होली प्रोत्साहन दिया जाएगा.
होली पर जारी विभागीय एडवायजरीहोली को लेकर डिपार्टमेंट ने एडवाय़ज़री भी जारी की है. अपरिहार्य परिस्थिति में ही एआरएम छुट्टी सैंक्शन कर सकेंगे. बसों के अतिरिक्त फेरे लगाकर लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. प्रवर्तन दलों का भी डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया गया है. बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है. बसों के ब्रेक डाउन वाली स्थिति को लेकर की भी व्यवस्था चाक चौबंद करने का दावा किया जा रहा है. आरएम ने बताया कि चेकिंग के साथ साथ ब्रेक डाउन को लेकर भी सक्रिय रहेगा प्रवर्तन दल. घटना दुर्घटना की परिस्थिति को लेकर विभाग चौकन्ना है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

परिवहन विभाग की होली प्रोत्साहन योजना, 13 से 22 मार्च तक ड्यूटी पर कर्मचारियों को मिलेगा ये खास तोहफा

UP Roadways की बसों में अब परिचालक पूछेंगे यात्रियों की उम्र, जानें क्‍या है UPSRTC का मकसद?

Meerut Explainer:-इस बार भी कायम रहा मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट का मिथक,फिर लहराया भगवा

UP Election Results: हस्तिनापुर के सपा कैंडिडेट का बयान, कहा- EVM की वजह से नहीं हारे, बताई ये वजह

UP Election Result 2022: CM योगी आदित्यनाथ ने सभी जीते हुए विधायकों को दी बधाई, जताई यह इच्छा

UP Election Results 2022: पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन का कितना रहा असर? जानें आंकड़ों की जुबानी पूरी कहानी

भाजपा के प्रचंड बहुमत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेरठ में बुलडोजर चलाकर मनाया जश्न

UP Election Result: हस्तिनापुर की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

Meerut election Result Live: मेरठ से BJP को सपा ने दी मात, सपा के रफीक अंसारी जीते

Meerut election Result : मेरठ दक्षिण सोमेंद्र तोमर कड़े मुकाबले में जीते, सपा के मो आदिल दूसरे नंबर पर

Meerut election Result : मेरठ कैंट बीजेपी के अमित अग्रवाल भारी मतों से जीते, रालोद दूसरे नंबर पर

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Meerut news, UP news, UP Roadways



Source link