परिवार की बंदिश लांघ अमेठी की संजू सिंह बनी एक सफल महिला, अन्य महिलाओं के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्कान

admin

परिवार की बंदिश लांघ अमेठी की संजू सिंह बनी एक सफल महिला, अन्य महिलाओं के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्कान



 आदित्य कृष्ण/अमेठी. जीवन में कई मुसीबतें आती हैं कोई मुसीबतों से डर जाता है कोई इन मुसीबतों का डटकर मुकाबला करता है और आगे बढ़ जाता है. इसी की बानगी पेश की है एक होनहार महिला ने जो आज का रोजगार से जुड़कर खुद आत्मनिर्भर बनने के साथ अन्य महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही हैं. संजू सिंहलोगों के लिए प्रेरणा बनी है जो घर की जिम्मेदारियों को संभालने के साथ-साथ अपनी आजिविका भी बढ़ारही है.

अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील की रहने वाली संजू सिंह की जब शादी हुई तो इनके परिवार आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. जिसके बाद संजू ने अपनी बुद्धिमत्ता दिखाते हुए गांव की सहेली की मदद से समूह में जुड़करकर आगे बढ़ गई घर परिवार ने इन्हेंकाफी रोका लेकिन इन्होंने सब कोसमझा-बुझाकर रोजगार करने की बात कही और उन्होंने चप्पल और दोना पत्तल बनाने का काम शुरू किया. आज इसी रोजगार से इन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ अन्य 10 महिलाओं को रोजगार से जोड़ रखा है और आज में भी अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हूं.

दोना पत्तल और चप्पल बनाने का काम करती हैं संजू सिंह

आपको बता दें कि जिस संजू सिंह की कहानी हम आपको बता रहे है वेप्रदूषण मुक्त यानी कागज के दोना पत्तल बनाती हैं. इसके साथ ही वे घर में प्रयोग होने वाले चप्पल भी बनाती हैं और इस रोजगार से अच्छा खासा मुनाफा कमा रही हैं. इनके बनाए दोना पत्तल खोलो दूर-दूर से ले जाते हैं और उसके बदले में इन्हें पैसे दे जाते हैं. जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में लगने वाली प्रदर्शनी में भी संजू सिंह अपनी पहचान बना चुकी हैं.

सुनिए संजू सिंह की ज़ुबानी

न्यूज 18 लोकल से खास बातचीत संजू सिंह ने बताया कि जब वे स्वरोजगार से नहीं जुड़ी थी तो उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. घर में पैसों की तंगी थी छोटी चीजों के लिए दूसरे का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन उनके रोजगार से जुड़ने से उनकी आर्थिक स्थिति सुधर गई और वह अच्छा खासा पैसा कमा रही है इससे उन्हें काफी फायदा होता है.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 15:23 IST



Source link