परिवार के साथ खाटू श्याम गया था पुलिस का सिपाही, लौटकर खोला घर का दरवाजा तो उड़ गए होश!

admin

परिवार के साथ खाटू श्याम गया था पुलिस का सिपाही, लौटकर आया तो उड़ गए होश!

Last Updated:March 04, 2025, 13:29 ISTNoida: शहर में चोरों की पौ बारह हो गई है. अब वे पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के एक सिपाही परिवार के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए गए. वापस आए तो उनके घर का ताला टूटा मिला. चोर लाखों का सामान,…और पढ़ेंX

यूपी के इस शहर में अब पुलिस भी नहीं सुरक्षित: परिवार के साथ पुलिस का सिपाही गयाहाइलाइट्सग्रेटर नोएडा में सिपाही के घर लाखों की चोरी.खाटू श्याम दर्शन से लौटने पर टूटा ताला मिला.पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई.ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अब पुलिस के जिम्मेदार सिपाहियों के घर भी सुरक्षित नहीं रहे. गढ़ी चौखंडी गांव में बदमाशों ने बीएसएफ में सेवा नियुक्त हेम सिंह के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और लाइसेंसी पिस्तौल समेत कीमती सामान उड़ा लिया. वारदात के समय पीड़ित परिवार राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने गया हुआ था.

घर का दरवाजा खोलते ही उड़ गए होशजब पीड़ित परिवार वापस लौटा तो दरवाजा खोलते ही होश उड़ गए. पुलिस से मामले की शिकायत की गई. यह घटना थाना फेस-3 क्षेत्र की है. चोरी में जेवरात और नगदी मिलाकर करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति लूट ली गई है. जो जनता की रक्षा करते हैं, उनके घर में ही चोरी की घटना बेहद दुखद है.

दर्शन करने गया था परिवार, लौटा तो हो गया हाहाकारहेम सिंह ने पुलिस को बताया कि वे बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और परिवार के साथ गांव गढ़ी चौखंडी में रहते हैं. 1 मार्च की शाम करीब 7 बजे परिवार सहित राजस्थान में खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गए थे. 2 मार्च को जब वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेजघर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि घर से करीब 17.5 तोले सोने के जेवरात, 80 तोले चांदी के गहने, 70,000 से अधिक नगद, एक लैपटॉप और लाइसेंसी पिस्तौल चोरी हुई है.

जांच के लिए बनायी गई टीमपुलिस प्राथमिक जांच के बाद रेकी के बाद वारदात की आशंका जता रही है. थाना प्रभारी निरीक्षक फेस-3 का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो लगातार काम कर रही है.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 13:29 ISThomeuttar-pradeshपरिवार के साथ खाटू श्याम गया था पुलिस का सिपाही, लौटकर आया तो उड़ गए होश!

Source link