Prithvi shaw completes his double hundred against assam playing for mumbai in guwahati| Double Century: इस खिलाड़ी ने गुवाहाटी में मचाया गदर, रोहित-द्रविड़ को दिया मुंहतोड़ जवाब

admin

Share



Guwahati Match: टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने मंगलवार को असम के खिलाफ मुकाबले में अपने फर्स्ट क्लास करियर की पहली सेंचुरी बनाई. पृथ्वी शॉ ने इसके लिए 235 गेंदों का सामना किया. Amingaon क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 
इस सीजन की पहली सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन की उनकी ये पहली सेंचुरी है. इस मुकाबले से पहले पृथ्वी शॉ के लिए ये टूर्नामेंट खास नहीं रहा था. उन्होंने सात पारियों में सिर्फ 160 रन बनाए थे. 23 साल का ये खिलाड़ी फर्स्ट क्लास करियर के 41 मैचों में 3300 से ज्यादा रन बन चुका है. उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं. 
पृथ्वी शॉ की ये पारी ऐसे समय आई जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. चार मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. शॉ की ये पारी सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर जरूर खींची होगी. सितंबर में जब इंडिया-ए टीम और न्यूजीलैंड-ए टीम के बीच सीरीज हुई थी, पृथ्वी शॉ का भी उसका हिस्सा थे. लेकिन उसके बाद से सेलेक्टर्स ने उन्हें किसी भी घरेलू और विदेश सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी. 2021 से पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.  पृथ्वी शॉ ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि वह असफलताओं को पार  करने के लिए तैयाप हैं और टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के लिए और मेहनत करने को तैयार हैं. 
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, मैं निराश हूं. रन बना रहा हूं, मेहनत कर रहा हूं लेकिन मौका नहीं मिल रहा है. जब सेलेक्टर्स को लगेगा कि मैं तैयार हूं तो वे मेरा चयन करेंगे. पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि मुझे जो भी मौके मिलेंगे, चाहे वो इंडिया-ए टीम हो या कोई अन्य, मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना बेस्ट दूंगा और अपनी फिटनेस भी अच्छी रखूंगा.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link