Prithvi Shaw career may end if KL Rahul becomes the new captain after Virat Kohli steps down test captaincy | KL Rahul के कप्तान बनने से खुश नहीं होगा ये प्लेयर, 22 साल की उम्र में ही खत्म होगा करियर!

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब टेस्ट मैचों की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसी के साथ ये महान खिलाड़ी अब तीनों फॉर्मेट में लंबे समय के बाद सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलेगा. विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद अब टेस्ट टीम को एक नया कप्तान मिलने जा रहा है. इस पद को संभालने के सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल (KL Rahul) होने वाले हैं. इसके पीछे का कारण ये है कि बीसीसीआई भी अब बाकी टीमों की तरह हर फॉर्मेट का अलग कप्तान चाहती है. बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले ही सीमित ओवर की दोनों टीमों के कप्तान हैं, ऐसे में उन्हें टेस्ट कप्तान नहीं बनाया जाएगा. लेकिन अगर टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया तो एक स्टार खिलाड़ी का करियर छोटी से उम्र में ही खत्म हो जाएगा. 
राहुल के कप्तान बनते ही खतरे में ये खिलाड़ी
अगर केएल राहुल (KL Rahul) भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बनते हैं तो निश्चित तौर पर एक स्टार खिलाड़ी का करियर खतरे में पड़ जाएगा. ये बात तय है कि राहुल के कप्तान बनते ही एक ओपनर के तौर पर टीम में उनकी जगह एकदम पक्की हो जाएगी. वहीं राहुल की जगह पक्की होती ही ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर खत्म होने की ओर बढ़ जाएगा. मात्र 22 साल का ये बल्लेबाज एक शानदार ओपनर है लेकिन पिछले एक साल से वो टेस्ट टीम में जगह बनाने को तरस रहा है. लेकिन राहुल कप्तान बने तो उनको मौका मिल पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में ये खिलाड़ी बिल्कुल नहीं चाहेगा कि केएल राहुल अगले टेस्ट कप्तान बने. 
टीम में नहीं मिलता मौका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बात करें तो उन्हें पहले से ही टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. शॉ को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में मौका दिया गया था. ये खिलाड़ी उस टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहा. जिसके बाद शॉ को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर शॉ को टीम में तो जगह मिली लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं लिया गया. वहीं राहुल (KL Rahul) अगर कप्तान बने तो ये डगर और कठिन हो जाएगी. 
रोहित इसलिए नहीं बनेंगे कप्तान
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात करें तो वो इसलिए टीम के कप्तान नहीं बनेंगे क्योंकि बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट का अलग कप्तान चाहता है. दूसरा ये खिलाड़ी पहले से ही 35 साल का है. इस उम्र तक बहुत से क्रिकेटर रिटायरमेंट की घोषणा कर देते हैं. इसलिए भविष्य को ध्यान में रखकर रोहित को कप्तान बनाया जाना ठीक नहीं होगा. रोहित इस टीम के उपकप्तान हैं और उनके लिए वही पद ज्यादा ठीक भी है. 
कोहली ने छोड़ी कप्तानी
टीम इंडिया ने सेंचुरियरन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग के वांडरर्स और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया. इस फैसले ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. 
बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड
•मैच- 68
•जीत- 40
•हार- 17
•जीत का प्रतिशत-58.82    



Source link