Prithvi Shaw as batting like Rohit Sharma he not selected in Indian ODI Team on south africa tour Playing 11 |Rohit Sharma जैसे धाकड़ ओपनर को SA टूर पर नहीं मिला मौका, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां!

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, इसके बाद टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. केएल राहुल को नया कप्तान बनाया गया है. सेलेक्टर्स ने टीम एक खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना है, जो रोहित शर्मा की तरह ही धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के गेंदबाजी खौफ खाते हैं. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह 
साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रोहित की टीम में जगह मिलेगी, लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार फिर पृथ्वी शॉ की अनदेखी की है. साउथ अफ्रीका के लिए भारत की वनडे टीम में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शामिल नहीं किया गया है. शॉ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलते हैं. शॉ ने घरेलू टूर्नामेंट में बहुत ही रन कूटे हैं. 
तूफानी ओपनर है ये बल्लेबाज 
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पिछले कुछ सालों में ही टीम इंडिया (Team India) में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. वह मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखकर विपक्षी दांतो तले उंगलियां दबा लेते हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उम्र 34 साल की हो चुकी है. ऐसी उम्र में कई क्रिकेटर्स संन्यास ले लेते है. रोहित दो या तीन साल और क्रिकेट खेलते है, तो उनके बाद टीम इंडिया (Team India) को एक धमाकेदार बल्लेबाज की जरूरत होगी. पृथ्वी शॉ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सारे गुण मौजूद हैं. वह पुल शॉट उनकी तरह ही लगाते हैं. 
दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिटेन 
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बल्लेबाजी स्किल को देखते हुए. आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें रिटेन किया है. शॉ सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा ही लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. शॉ शुरुआत में ही तेज बैटिंग कर गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं. शॉ जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकते हैं. पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा की छाप दिखाई देती हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में शॉ ओपनिंग (Star opener) की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, जितने मौके शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिए गए हैं. उतने शॉ को नहीं दिए जा रहे हैं. इस धाकड़ खिलाड़ी को सेलेक्टर्स इग्नोर कर रहे हैं. 
अंडर-19 में जीता वर्ल्ड कप 
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी में भारत एक बार अंडर-19 (Under-19) का खिताब भी जीत चुका है. भारत के युवा सितारों ने जब 2019 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो शॉ उस टीम के कप्तान थे. शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे सितारे भी उस वक्त उसी टीम का हिस्सा थे. शॉ को अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी की है. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
सुपरस्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में अपना टेस्ट (Test) डेब्यू किया था, लेकिन ये बल्लेबाज पिछले एक साल से भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) से बाहर चल रहा है. शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (विकेटकीपर), ईशान किशन (Ishan Kishan) (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) , आर अश्विन (R Ashwin), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) , दीपक चाहर (Deepak Chahar), प्रसिद्ध कृष्ण (Prasidh Krishna), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). 



Source link