Syed Mushtaq Ali T20, Prithvi Shaw : भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे मुंबई के पृथ्वी शॉ ने टी20 में धमाल मचा दिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में 46 गेंदों पर शतक जड़ा. यह टी20 फॉर्मेट में उनका पहला शतक भी है. 22 साल के पृथ्वी ने शुक्रवार को असम के खिलाफ इस मुकाबले में 134 रनों की शानदार पारी खेली.
46 गेंदों पर शतक, 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी
असम के कप्तान मृणमय दत्ता ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन पृथ्वी तो कुछ और ही सोच के साथ मैदान में उतरे. कप्तान पृथ्वी शॉ और अमन खान ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. 22 साल के इस बल्लेबाज ने फिर ऐसा कोहराम मचाया कि तो असम के गेंदबाज पानी मांगते दिखे. पृथ्वी ने 46 गेंदों पर अपना टी20 फॉर्मेट का पहला शतक पूरा किया.
असम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की
राजकोट के एससीए स्टेडियम में ग्रुप-ए के इस मैच में पृथ्वी शॉ ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और टीम का स्कोर 230 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पृथ्वी ने असम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. उन्होंने करीब 220 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 134 रन ठोके. पृथ्वी की इस पारी में 13 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. पृथ्वी टीम के तीसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे, तब मुंबई का स्कोर 206 रन पहुंच गया था.
मुंबई ने असम के सामने रखा 231 रन का मजबूत लक्ष्य
मुंबई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 203 रन बनाए जिससे असम को 231 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला. यशस्वी ने 30 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की बदौलत 42 रन बनाए. शिवम दुबे 7 गेंदों पर 17 जबकि सरफराज खान 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे. रियान पराग, रोशन आलम और रज्जाकुद्दीन को एक-एक विकेट मिला.
चार साल पहले किया था इंटरनेशनल डेब्यू
पृथ्वी शॉ ने चार साल पहले टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अक्टूबर 2018 में राजकोट में ही अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. वह अभी तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं. 2020 में उन्होंने वनडे और 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया. वह वनडे में छह और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अभी तक केवल एक ही मैच खेल पाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर