अयोध्या. यूपी के अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है. जनवरी 2024 में भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. मंदिर में प्रतिदिन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद के साथ मंदिर प्रशासन तैयारी कर रहा है. इसी के मद्देनजर भगवान राम लला के मंदिर में प्रवेश द्वार के नीचे 200 मीटर लंबी टनल (सुरंग) का निर्माण किया जा रहा है जो परिक्रमा पथ से जोड़ा जाएगा. भगवान राम लला के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु और दर्शन उपरांत परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के बीच आपस में टकराव न हो इस लिहाज से भगवान रामलला के प्रवेश द्वार के नीचे से ही 200 मीटर लंबे का निर्माण कराया जा रहा है जो मंदिर के पूरब दिशा में है.
जनवरी 2024 में भगवान रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम लला का भव्य मंदिर में दर्शन करने के लिए देश और दुनिया के राम भक्त राम नगरी पहुंचेंगे. भक्तों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके और सुरक्षित ढंग से रामलला का दर्शन कराया जा सके इसलिए तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. रामलला के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं और दर्शन उपरांत परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रामलला के मंदिर में प्रवेश द्वार यानी कि गोपुरम द्वार के नीचे से 200 मीटर लंबी टनल बनायी जा रही है. जो दर्शनार्थी रामलला का दर्शन करने के लिए मंदिर में जाएंगे वह टनल के ऊपर से दर्शन के लिए जाएंगे और जो राम भक्त राम लला का परिक्रमा करके निकलेंगे वह टनल के जरिए ही निकास द्वार तक पहुंचेंगे.
राम जन्मभूमि में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों से 2.7 एकड़ के क्षेत्र में 161 फुट ऊंचे वाले तीन मंजिल के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वहीं मंदिर के चारों और 8 एकड़ की परिधि में भूतल से 48 फीट ऊंचे परकोटे का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 6 मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है. मंदिर में सिंह द्वार से प्रवेश करने के पहले पूरब दिशा में परकोटे पर भी एक मुख्य द्वार गोपुरम होगा, जहां राम जन्म भूमि के पथ से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे.
उसी के बगल से निकास द्वार भी बनाया जाएगा जो प्रवेश द्वार गोपुरम के नीचे बन रहे टनल के माध्यम से आने वाले श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाहर जा सकेंगे. एलएन्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर में दर्शनार्थी आएंगें तो उनकी संख्या का अनुमान भी नहीं लगाया सकता है, जबकि इस परकोटे का हम लोगों ने तैयार किया है जिसमे डेढ़ लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन आ सकें. उन्होंने बताया कि परकोटा से होकर मंदिर तक आना होगा. जो दर्शनार्थी परिक्रमा करेंगे और जो परकोटा अंदर आ रहे हो उनके बीच कोई टकराव न हो इसके लिए पूरब दिशा की ओर एक टनल बनाया गया है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 17:37 IST
Source link