हाइलाइट्सपहले से बिखरे विपक्ष के मतदाताओं ने क्रॉस वोटिंग की21 जुलाई को आएगा राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्टडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी द्रौपदी मुर्मूसंकेत मिश्र
लखनऊ: देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान सम्पन्न हो गया. लखनऊ के विधान भवन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के 396 विधायकों ने मतदान किया. विधायक नाहिद हसन और अब्बास अंसारी ने वोट नहीं डाला. सपा विधायक नाहिद हसन जेल में है. पांच विधायकों ने यूपी से बाहर मतदान किया है. प्रदेश में 403 विधायक हैं. हर मत का मूल्य 208 है. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं. अब 21 जुलाई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि देश का 15वां राष्ट्रपति कौन होगा? राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले से ही बिखरे विपक्ष में क्रॉस वोटिंग की ख़बर भी सामने आई है. अलग-अलग प्रदेशों में हुए राष्ट्रपति के मतदान को लेकर एनसीपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के मतदाताओं ने क्रॉस वोटिंग की है. उत्तर प्रदेश में भी सपा के विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबर सामने आई है. भोजीपुरा से से सपा विधायक शहजील इस्लाम ने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग की है.
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath casts vote to elect new President, in Lucknow#PresidentialElection pic.twitter.com/VDJ4WZIPp7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 18, 2022
वहीं सपा नेता शिवपाल यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा है कि- नेताजी पर आरोप लगाने वाले का कभी समर्थन नहीं करेंगे. जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन किया है.
CM योगी ने किया सबसे पहले मतदानबता दें कि 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया. उसके बाद अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. विधानसभा में हुई वोटिंग में 396 मतदाताओं ने मतदान किया तो वहीं यूपी के पांच विधायकों ने दूसरे राज्य में वोट डाला. सपा विधायक नाहिद हसन और अब्बास अंसारी जेल में होने के कारण मतदान नहीं कर सके. राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट 21 जुलाई को आएगा. आपको बता दें कि देश में 15वें राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर मतदान हुए है. आज हुए मतदान के बाद NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी.
ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी द्रौपदी मुर्मूउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी. प्रदेश के विधायकों ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का निर्णय ले लिया है. हर कोई उनका समर्थन कर रहा है. ब्रजेश पाठक के साथ सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी थे. उन्होंने भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Draupadi murmu, Samajwadi party, UP news, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 18:58 IST
Source link