पीयूष शर्मामुरादाबाद: सनातन धर्म के लोग महाशिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन देवाधिदेव महादेव की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान शिव के मंदिर में शिवलिंग पर शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से अगर भगवान शंकर की पूजा आराधना की जाए तो सारे कार्य अच्छे से संपन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में भगवान शिव की अलग ही महिमा रहती है. ऐसी मान्यता है की अगर आप पर भगवान भोले की कृपा है तो आप पर कोई भी संकट नहीं आ सकता.ऐसी ही अनूठी आस्था का मंदिर महानगर में नागफनी में 84 घंटा मंदिर है.
प्राचीन कालीन इस मंदिर की मान्यता है की यहां मांगी हुई हर मुराद जरुर पूरी होती है. तभी यहां करीब सौ साल पहले नेपाल नरेश ने भी अपनी मन्नत पूरी होने पर अष्ट धातु का घंटा चढ़ाया था. इस मंदिर में सावन और शिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए बड़ी संख्या में शहर के साथ-साथ आस पास के इलाके के शिवभक्त यहां कांवड़ चढ़ाने आते हैं.
शिवरात्रि और सावन में इसकी रौनक और बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर शिवभक्त पहुंचते हैं. तो वहीं अब महाशिवरात्रि पर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी विशेष बंदोबस्त किये गए हैं. यही नहीं इस मंदिर के साथ एक रहस्य और जुड़ा है कि अगर 84 सोमवार जिसने शिव की आराधना की उसे मनमांगी मुराद पूरी हो जाती है. लेकिन ऐसा एक आध ही कर पाया है. फ़िलहाल आस्था और विश्वास का ये केंद्र आज भी लोगों के ह्रदय में विशेष स्थान रखता है.
5 हजार साल पुराना है मंदिर84 घंटा मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक ये मंदिर लगभग पांच हजार साल पुराना है. बाद में विभिन्न लोगों ने इसका जीर्णोद्वार कराया. विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक जो कोई भी अपनी मन्नत मांगता है वो पूरी जरुर होती है. यही नहीं कई साल पहले एक मुस्लिम दम्पत्ति ने संतान की इछा जाहिर की थी और पूरी होने पर उसने भी घंटा चढ़ाया.जो आज भी इसकी मान्यता के लिए मौजूद है. छोटे बड़े सैकड़ों घंटे यहाँ मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lord Shiva, Mahashivratri, Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 22:15 IST
Source link