प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था युवक, अचानक पहुंचे दो कांस्टेबल, फिर हुआ कुछ ऐसा, दरोगा समेत 4 सस्पेंड – Youth went to restaurant with Girlfriend suddenly caught by Agra Police extorted money unbelievably DCP suspended sho and 3 policemen immediately

admin

प्रेमिका के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था युवक, अचानक पहुंचे दो कांस्टेबल, फिर हुआ कुछ ऐसा, दरोगा समेत 4 सस्पेंड - Youth went to restaurant with Girlfriend suddenly caught by Agra Police extorted money unbelievably DCP suspended sho and 3 policemen immediately

आगरा. आगरा में पैसे लेने की वजह से पुलिस ने एक बेकसूर लड़के को चार घंटे तक चौकी पर बैठाए रखा. फिर पैसे लेकर उसको छोड़ दिया. जब मामला डीसीपी के संज्ञान में आया तो बड़ा एक्शन हुआ. डीसीपी सिटी ने दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. मामला थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी का है. आरोप है कि एक रेस्टोरेंट में बैठकर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था, तभी वहां पर चौकी की पुलिस पहुंच गई. लड़के को जबरन चौकी पर ले आई. चार घंटे तक लड़के को चौकी पर बैठाए रखा. सूचना पर लड़के के पिता पहुंच गए. उन्होंने भी पुलिस से अपने बेटे को छोड़ने की विनती की, लेकिन नहीं मानी.

बात पैसे की हुई तो पिता से 11 हजार रुपये वसूलकर पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया. मामला डीसीपी सिटी सूरज राय के संज्ञान में आया. उन्होंने एसीपी से जांच सौंप दी.. जांच में यह सभी आरोप सही पाए गए. उसके बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बड़ा एक्शन लिया और दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

मुस्लिम युवक ने की घर वापसी, नाम भी बदला, बोला – ‘आज दूसरा जन्म हुआ है..’ बताया क्यों अपनाया सनातन धर्म

जानकारी के अनुसार युवक सोमवार दोपहर को 12 बजे सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पास स्थित रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खाने खाया था. इसी दौरान चौकी के दो सिपाही आकाश और जावेद पहुंचे. उन्होंने युवक को लड़की के साथ देखकर उससे पूछताछ की. फिर लड़की को घर भेज दिया लेकिन युवक को चौकी पर ले आए. पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी. इसी बीच, दरोगा जितेंद्र और हेड कांस्टेबल किशोर भी आ गए. उन्होंने युवक को चार घंटे तक चौकी में बैठाए रखा. पिता को भी बुला लिया. फिर 11 रुपये की वसूली करने के बाद छोड़ा. पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की.

बार-बार बुजुर्ग दंपती आते थे नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में, CEO को पता चली सच्चाई तो उड़े होश, फिर जो हुआ..

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, ‘प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नरायन से पूरे मामले की जांच कराई गई. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं. दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर, सिपाही आकाश और जावेद को सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है.’
Tags: Agra news, Bizarre news, Shocking news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 15:43 IST

Source link