January 09, 2025, 17:32 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIVIDEO: यूपी के झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीकेडी चौराहे पर उस समय बड़ा हंगामा हो गया, जब पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पति घर से कई दिनों से गायब था, इसको लेकर पत्नी लगातार अपने पति का पीछा कर रही थी. बीकेडी चौराहे पर जैसे ही पत्नी ने अपने पति को दूसरी लड़की के साथ देखा, इसके बाद पत्नी ने अपनी पति की सरेआम पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पत्नी ने प्रेमिका की भी जमकर पिटाई कर दी. चौराहे पर काफी देर तक पति-पत्नी और वो के बीच हंगामा चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को अलग करके इसी तरह से मामले को शांत कराया. वहीं पति की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.