मथुरा: प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) एक ऐसे संत हैं, जिन्हें मुस्लिम से लेकर हिंदू तक प्यार करते हैं. शायद एकमात्र ऐसे संत हैं, जिनसे कोई नफरत नहीं करता. प्रेमानंद महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश से लेकर विदेश तक के लोग वृंदावन के फेमस संत से मिलने पहुंचते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं. अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत सहज तरीके से उत्तर देते हैं. इसी बीच, एक विदेशी भक्त उनसे मिलने पहुंचा. उससे महाराज ने ही कई सवाल कर दिए. यहां तक कि उसकी प्रेमिका के बारे में भी पूछ लिया. शख्स का जवाब सुनकर सब हंसने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
न्यूजीलैंड से आया था शख्सन्यूजीलैंड से कबीदास नामक एक शख्स प्रेमानंद महाराज से मिलने आया था. उसने कहा कि भोजन की इच्छा ध्यान से हटा देती है. मतलब जब खाना शुरू करता हूं तो लगता है कि खाता ही रहूं खाता ही रहूं. इस पर संत ने कहा कि गलत भोजन नहीं करना चाहिए. इस पर युवक बोला, मैं सिर्फ सात्विक भोजन खाता हूं.
अरे ये क्या! 60 साल का पति, 65 साल बड़ी पत्नी…,125 उम्र की बीबी के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग
महाराज बोले- जुबान को रोकिएगायह सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हां सात्विक भोजन ही करना चाहिए. उसमें भी आधा पेट ही खाना चाहिए. मतलब जितनी भूख लगी है उससे कम खाना चाहिए. जुबान को रोकिएगा. उन्होंने कबीर से यह भी पूछा कि उसे आसन, पद्मासन या सिद्ध आसन पर बैठना आता है या नहीं.
शख्स की इस बात पर फिदा हुए संतइस पर विदेश भक्त बोला, हां-हां, मुझे दोनों आते हैं. तो संत ने कहा कि पद्मासन लगाओ. फिर महाराज हंस दिए. जब शख्स ने पद्मासन करके दिखा दिया तो प्रेमानंद महाराज ने कहा कि देखो विदेशी भारतीय आसन लगा रहे हैं और भारतीय को कुर्सी पर बैठना है.
साली ने देर रात जीजा को बुलाया, कहा- बुर्के में आना, फिर दोनों ने किया ऐसा काम, दीदी की उड़ गईं नींदें
क्यों पूछा प्रेमिका के बारे?शख्स ने कमलासन्न पर जब बैठकर दिखाया तो महाराज ने विदेश युवक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छे साधक हो. आप बहुत अच्छे हो. यू अरे वेरी नाइस. बस आहार सुधार लो और ब्रह्मचर्य अपना लो. साथ ही प्रेमानंद ने यह भी पूछ लिया कि गर्लफ्रेंड हैं कि नहीं. इस पर शख्स ने शर्माते हुए जवाब दिया. इसे सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े.
यह हैं विदेशी भक्त की गर्लफ्रेंडकबीर ने कहा कि नो गर्लफ्रेंड. सिर्फ भगवान ही मेरी गर्लफ्रेंड हैं. प्रेमानंद महाराज सुनकर गर्वित हो गए. उन्होंने कहा कि सच में बहुत सुंदर. बहुत बढ़िया. आपके ऊपर ऋषि मुनि की कृपा है, क्योंकि विदेश में रहते हुए. विदेश में पैदा होते हुए भारतीय संस्कृति अपनाते हो. उन्होंने आगे कहा कि अब देखो नया बच्चा है, कितने सुंदर, सात्विक भाव से चल रहा है. अपने यहां नए बच्चे जो है, विदेशी फॉर्मूला अपना रहे है और विदेशी हमारे धर्म को अपना रहे.