Last Updated:February 17, 2025, 21:46 ISTPremanand Mahajraj Real Name : विश्व प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. प्रेमानंद महाराज फिर से रात में पदयात्रा निकालेंगे. उनके श्रद्धालु दर्शन का लाभ उठा सकेंगे. कुछ दिन पहले ही ए…और पढ़ेंमथुरा में विश्व प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा कल सुबह फिर से निकलेगी…हाइलाइट्सप्रेमानंद महाराज फिर से यात्रा निकालेंगे.एनआरआई ग्रीन्स सोसायटी के निवासियों ने विरोध किया था.महाराज ने कहा कि हम सबको सुख देना चाहते हैं.मथुरा. मथुरा में विश्व प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की कल सुबह फिर से यात्रा निकलेगी. हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे. रात दो बजे से यात्रा निकलेगी. कुछ दिन पहले ही एनआरआई ग्रीन सोसायटी के निवासियों के विरोध के चलते स्थिगित की थी. कॉलोनी के लोगों ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर फिर से यात्रा निकालने का अनुरोध किया था. ब्रजवासियों के अनुरोध पर प्रेमानंद महाराज ने ऐलान किया कि वो यात्रा फिर से निकालेंगे.
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि निकलने वाली यात्रा का विवाद अब समाप्त हो गया है. एनआरआई ग्रीन्स सोसायटी के रहने वाले लोगों ने आकर प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनसे दोबारा से एनआरआई ग्रीस के सामने से यात्रा निकालने का अनुरोध किया. संत प्रेमानंद महाराज के केली कुंज स्थित आश्रम में एनआरआई ग्रीस के रहने वाले लोग मिलने. लोगों ने बताया कि उनकी यात्रा न निकलने से उनको भी काफी निराशा है और दुखी हैं. सभी लोग यह चाहते हैं कि उनकी यात्रा वहां से निकले और लोग दर्शन पूजन कर सकें.
इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘मुझे जब विरोध सुनने को मिला तो हमारा तो काम सबको सुख देना है. हम किसी को दुख नहीं दे सकते. लाखों लोग बाहर के आते हैं, कोई कीर्तन कर रहा है, कोई नाच रहा है. हमें तो लगता है कि धाम के लिए महोत्सव है. अगर किसी को दुख लगे तो हम सब बंद कर सकते हैं. हम किसी को दुख देने के लिए नहीं है. हम सबको सुख देना चाह्ते हैं. हमने किसी के लिए कुछ नहीं कहा. बृजवासी तो हमारे आराध्य देव हैं. वो अगर हमें गाली भी देंगे तो भी हम सिर झुकाकर स्वीकर कर लेंगे. कल ही हमें पता चला कि आप सब आना चाहते हैं. मैंने कहा था कि हम सबका स्वागत करेंगे. चुनरी ओढ़ाएंगे.’
दरअसल प्रेमानंद महाराज की यात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीस के लोगों ने महाराज की यात्रा विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि बैंडबाजा और आतिशबाजी की वजह से वो ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज ने एनआरआई ग्रीस के सामने थे से अपनी यात्रा को बंद कर दूसरे रास्ते से निकलना शुरू कर दिया था. ब्रजवासियों के अनुरोध पर संत प्रेमानंद महाराज ने लोगों को आश्वासन दिया कि कल से ही वह रात्रि में यात्रा निकालेंगे.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 21:46 ISThomeuttar-pradeshप्रेमानंद महाराज फिर से निकालेंगे यात्रा, बोले- ‘सब बंद कर सकते हैं अगर…’