परीक्षा के एडमिशन कार्ड के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली, वायरल हुआ वीडियो, मचा हड़कंप

admin

परीक्षा के एडमिशन कार्ड के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली, वायरल हुआ वीडियो, मचा हड़कंप

Last Updated:March 06, 2025, 00:55 ISTJaunpur News: परीक्षा की फाइल, पेपर और एडमिशन कार्ड के नाम पर अवैध वसूली करते हुए अपनी जेबे गर्म करने वालों का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. अफसर कुछ भी कहने से बच र…और पढ़ेंजौनपुर के स्‍कूल का वीडियो वायरल हो रहा है. हाइलाइट्सविद्यालय में छात्रों से अवैध वसूली का मामला वायरल.प्रवेश पत्र के लिए धनउगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.छात्रों ने वीडियो वायरल कर जिलाधिकारी को अवगत कराया.जौनपुर.  स्‍कूलों में परीक्षाओं का दौर है और इसका गलत फायदा उठाते हुए अवैध वसूली का एक मामला सामने आया है. जौनपुर में शिक्षा के एक मंदिर में छात्रों से सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली हो रही है. छात्रों द्वारा प्रवेश पत्र के लिए पैसे देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में छात्र-छात्राएं नोट देते हुए और संबंधित लोग उसे लेकर अपनी जेब रखते हुए देखे जा सकते हैं. हालांकि वायरल वीडियो की सत्‍यतता की जांच जरूरी है और इस वीडियो की News18 सत्‍य होने की पुष्टि नहीं करता है.

स्‍थानीय लोगों ने वीडियो पर जमकर भड़ास निकाली है. उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में प्रशासन के सामने इस तरह की अवैध वसूली हो रही है. अब जब  छात्रों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है और जिलाधिकारी को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है तो फिर कार्रवाई में क्‍यों देरी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस बात को सब जानते हैं कि ऐसे नोट लेना गलत है, लेकिन धरपकड़ नहीं होने से यह सब काम हो रहा है. कड़ा एक्‍शन लिया जाएगा तो वसूली रुक जाएगी.

ये भी पढ़ें: सपने में आकर छाती पर बैठती है पत्नी, फिर रातभर करती है अपने मन का, सेना के जवान का छलका दर्द

ये भी पढ़ें: सुहागरात के बाद हनीमून पर गया कपल, उदास होकर घर लौटा युवक, बोला- मेरी पत्नी…

वीडियो में साफ-साफ दिख गया तो मचा हड़कंपबताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हिन्दू इंटर कॉलेज का है. आरोप है कि यहां छात्रों को उनकी कागजी फाइलें और प्रवेश पत्र देने के लिए अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. छात्रों ने वीडियो वायरल करके जिलाधिकारी को इस मामले की जानकारी दी है. उधर, छात्रों से अवैध वसूली के मामले में जिम्मेदार लोग मीडिया के कैमरों से बचते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब उनके एक्‍शन का इंतजार हो रहा है. छात्रों का कहना है कि साल भर तरह-तरह से वसूली की जाती है और परीक्षा के नाम पर भी लूटा गया है. इन लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
Location :Jaunpur,Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 00:55 ISThomeuttar-pradeshपरीक्षा के एडमिशन कार्ड के नाम पर हो रही थी अवैध वसूली, वीडियो वायरल

Source link