Last Updated:January 15, 2025, 18:06 ISTBadaun Latest News : बदायूं पुलिस लाइन परिसर में 26 जनवरी के लिए परेड की रिहर्सल चल रही थी. एंटी लैंड-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन परेड रिहर्सल खत्म होने के बाद आपस…और पढ़ेंबदायूं में पुलिस लाइन में परेड के दौरान 2 महिला कांस्टेबल के बीच जमकर मारपीट, सस्पेंडहाइलाइट्सबदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाही आपस में भिड़ीं.दोनों सिपाही परेड रिहर्सल के बाद हाथापाई पर उतर आईं.एसएसपी ने दोनों महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.बदायूं. बदायूं पुलिस लाइन परिसर में 26 जनवरी के लिए चल रही परेड रिहर्सल में दो महिला सिपाही आपस में भिड़ गईं. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी. दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया. पूरे प्रकरण की जांच सीओ को दी गई. मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों सिपाही को सस्पेंड कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बदायूं के पुलिस लाइन में महिला सिपाही पूनम यादव और लक्ष्मी सिंह जादौन में साफ-सफाई को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आईं. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद इस मामले में पुलिस लाइन के अधिकारियों ने दोनों महिला सिपाहियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को दी. इसके बाद दोनों महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया.
सेना की वर्दी में था जवान, अचानक पुलिस ने मांगी तलाशी, बोला- ‘मेरा नाम….’ सुनते ही हिल गए अफसर
परेड की रिहर्सल के दौरान हुआ विवादपुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी की परेड की रिहर्सल चल रही है. जिले के अलग-अलग थानों से महिला और पुरुष सिपाही परेड की रिहर्सल में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. मंगलवार सुबह एंटी लैंड-माफिया सेल में तैनात महिला सिपाही पूजा यादव और फैजगंज बेहटा थाने में तैनात लक्ष्मी सिंह जादौन परेड रिहर्सल में शामिल होने के आई थीं. परेड खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों ने एकदूसरे के बाल खींचे. एक-दूसरे के थप्पड़ और लात-घूंसे मारे.
SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार, बोला- ‘हमारी 100 बीघा जमीन पर दूसरे समुदाय का कब्जा है’, फिर जो हुआ…
पुलिसकर्मी देखते रह गएमहिला सिपाहियों के बीच मारपीट को देखकर मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए.उन्होंने किसी तरह से दोनों महिला सिपाहियों को एकदूसरे से अलग किया. सीओ ने पुलिस लाइन से एक दरोगा और दो सिपाहियों को बुलाया. दोनों महिला सिपाहियों को जिला अस्पताल भेजकर उनका मेडिकल कराया.
First Published :January 15, 2025, 17:09 ISThomeuttar-pradeshपुलिस लाइन में चल रही थी परेड की रिहर्सल, भिड़ीं 2 महिला सिपाही, और फिर…