प्रयागराज: नवंबर महीना शुरू होते ही प्रयागराज में ठंड ने दस्तक दे दी है. पहली बार, प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे सुबह के समय ठंड का असर दिखने लगा है. दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो यह 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. पूरे अक्टूबर महीने में प्रयागराज का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था लेकिन आज यह 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. इस प्रकार, दीपावली के बाद तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.
कैसा रहेगा आज का मौसमआज के मौसम की बात करें तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, स्वच्छ आकाश के बीच दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. प्रयागराज के आसपास के जिलों, जैसे कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा, लेकिन यहां सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
वैज्ञानिक ने यह बतायासैम हिगिब्बटन कृषि विश्वविद्यालय, नैनी प्रयागराज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण चरण ने लोकल 18 से बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और आकाश में बादल नहीं दिखेंगे. हल्की-फुल्की धूप के बावजूद इस शानदार मौसम में गर्मा का असर कम रहेगा. बारिश की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है.
वहीं, लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धीरे-धीरे हवा चलती रहेगी. इसके अलावा, अगले एक हफ्ते तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. सुबह की शुरुआत बिना ओस के साफ-सुथरी होगी और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन के अधिकतम तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. बिना बादल के इस मौसम के साथ दिन की शुरुआत होगी और इस तापमान के बावजूद धीरे-धीरे चलने वाली हवाओं से धूप का असर कम देखने को मिलेगा.
ठंड दे रही दस्तकदीपावली के बाद प्रयागराज में मौसम ने कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है, जिससे न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. स्थानीय निवासी सुधांशु बताते हैं कि अब मॉर्निंग वॉक करते समय ठंड का अहसास होने लगा है, जिसके चलते उन्हें मोटे कपड़े पहनकर बाहर आना पड़ रहा है. ठंड ने दस्तक दे दी है जो धीरे-धीरे बढ़ेगी.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 07:30 IST