प्रयागराज: यूपी में शीतलहर के बीच ठंड का कहर जारी है. वहीं, प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 संगम क्षेत्र में 13 जनवरी से आयोजन होने वाला है. ऐसे में इस महाकुंभ के ऊपर हल्के मंडराते बादल घने कोहरे से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि गुरुवार को घने कोहरे के खत्म होने के साथ दोपहर तक सूरज दिखने की संभावना है. ऐसे में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं, हल्की बारिश होने पर एक बार फिर से जनजीवन सड़क पर दिखाई दे सकता है.
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो जाएगा. ऐसे में मौसम भी लोगों के आने में काफी मददगार साबित होगा. अगर ठंड बढ़ती गई तो जरूर कुछ ना कुछ श्रद्धालु नहीं आ सकते हैं. अगर बात गुरुवार के दिन के मौसम की करें तो भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आसमान में हल्के बादल दिखेंगे, जो दिन भर आसमान में दिखाई देते रहेंगे.
वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर के सााथ महाकुंभ मिला क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि दोपहर तक आसमान में सूरज निकलने की भी संभावना है. इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिलेगी.
ठंड में बरतें सावधानी
प्रयागराज में ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से 35 से अधिक नि:शुल्क रैन बसेरा बनाया गया है. इसके साथ ही प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बारिश और कोहरे से बचाने के लिए हर उपाय किया जा रहा है.
Tags: Allahabad news, Local18, Maha Kumbh Mela, Prayagraj News, UP Weather, UP weather alert, UP winter alertFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 09:33 IST