प्रयागराज: प्रयागराज में मौसम ने करवट ली है और ठंड होने लगी है. सुबह ठंड रहती है तो रात में गलन भी बढ़ गई है. वहीं दोपहर तक कोहरा छाया रहता है. प्रयागराज के मौसम में सुबह धुंध और दिन में तेज धूप देखने को मिल सकती है. सुबह का घना कोहरा दोपहर तक छंट जाएगा, जिससे स्वच्छ आकाश के बीच मौसम साफ हो जाएगा और चिलचिलाती धूप निकलेगी. खास बात यह है कि अब प्रयागराज की सुबह ज्यादा ठंडी हो गई है, क्योंकि तापमान गिरकर इस नवंबर के अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में कमीहेल्थ को लेकर अवेयर लोगों ने भी बढ़ती ठंढ के कारण अपने सुबह के टहलने के समय में बदलाव कर दिया है. इनकी संख्या में कमी भी देखने को मिल रही है. लोकल 18 से बात करते हुए फिरोज सिद्दीकी ने बताया कि हम पहले 5:00 बजे तक टहलने पहुंच जाते थे लेकिन अब ठंड की वजह से 6:30 तक जा रहे हैं. हमारे साथ के अधिकतर लोगों ने आना बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे सुबह में पड़ने वाली ठंड शरीर को कंपा दे रही है.ठंड ने दिखाया अपना रूपप्रयागराज का मौसम फिर से करवट लेने लगा है. जहां दिन में चिलचिलाती धूप के साथ अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वहीं अब यह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. बात की जाए सुबह के मौसम की तो सुबह में चारों ओर धुंध के साथ ही कोहरा देखने को मिल सकता है. प्रयागराज में सुबह के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. पहली बार सुबह का पारा गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.भारतीय मौसम विभाग के अनुसार प्रयागराज के मौसम में जहां सुबह में धुंध के साथ कोहरा देखने को मिल सकता है तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. वहीं दोपहर तक कोहरा जाएगा और स्वच्छ आकाश के बीच तापमान बढ़ने की संभावना रहेगी.FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 09:02 IST