रिपोर्ट- अमित सिंह
प्रयागराज: पिछले 3 दिनों से भयंकर कोहरे और ठंड के कारण प्रयागराज का जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऑफिस के कामकाज को छोड़ भी दें तो सामान्य काम के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मनाली की सर्दी का एहसास प्रयागराज में हो रहा है. जिससे तापमान 2 डिग्री तक पहुंच चुका है.मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के अंत में जोरदार बारिश के साथ पारे में नमी आएगी. कड़ाके की शीतलहर चलने के आसार हैं. आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आद्रता की बात करें तो अधिकतम 93 और न्यूनतम 60 मापी गई. रविवार को तापमान न्यूनतम तीन डिग्री तक जाने के आसार हैं.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
मौसम विज्ञानी ने कही ये बातसमुद्र विज्ञानी व पर्यावरण के जानकार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग केप्रो. शैलेन्द्र रॉय ने बताया कि पश्चिमी विछोभ के कारण सप्ताह के अंत तक बारिश हो सकती है. रात में गलन और सुबह कोहरा देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर हुई दोबारा बर्फबारी का असर कुछ दिनों तक छाया रहेगा.
बेहद सतर्क रहने की जरूरतफिर से बढ़ते कोरोना में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. पहली बारिश की बूंदे बेहद खतरनाक साबित होंगी. खान-पान के साथ व्यायाम आदि पर जोर देना होगा. डॉ. भूपेश गुप्ता बताते हैं कि घर के बाहर निकलने से पहले टोपी, मफलर और जैकेट आदि जरूर पहनें. फैशन के चक्कर में स्वास्थ्य से लापरवाही ना करें. थोड़ी भी लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Prayagraj News, Rainfall Update, UP cold wave, UP weather alertFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 12:05 IST
Source link