प्रयागराज: प्रयागराज के मौसम में पिछले दिनों की अपेक्षा मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है. आकाश में बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान पिछले दिन से एक डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हल्की हवा के साथ बादल दिख सकते हैं. प्रयागराज और आसपास के जिले, जैसे कौशांबी और प्रतापगढ़, का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है, जहां हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है.
सूरज नहीं दिखाएगा तेवरसैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय, नैनी प्रयागराज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण चरण ने लोकल 18 को बताया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में दिन के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आकाश में बादल बने रहेंगे, जिससे चिलचिलाती धूप का असर कम महसूस होगा. हल्की-फुल्की बारिश की संभावना भी है. हवा की गति लगभग 5 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जो धीरे-धीरे चलती रहेगी.
इतनी स्पीड से चलेगी हवामौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण चरण ने बताया कि आज हवा की गति में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी. दिन में धूप का असर थोड़ा कम होने की संभावना है.सुबह में ओस का असर सामान्य रहेगा और दिन की शुरुआत बादलों के मौसम के साथ होगी, जिससे हल्की बारिश की संभावना है. तापमान में वृद्धि के बावजूद धीरे-धीरे चलने वाली हवाओं के कारण धूप का असर कम महसूस होगा.
ठंड दे रही दस्तकप्रयागराज के मौसम के संबंध में छोटा बघाड़ा के स्थानीय निवासी अखिलेश राय बताते हैं कि अब सुबह में हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है, जिससे मोटे कपड़े पहनने की जरूरत पड़ रही है. वहीं दिन में सूरज का असर तेज रहता है, जिससे दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है. दिन में तापमान अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि सुबह-सुबह यह लगभग 21 डिग्री सेल्सियस तक होता है. अब सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए गर्म कपड़े पहनना जरूरी हो गया है.
Tags: Allahabad news, Local18, News18 uttar pradesh, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 07:28 IST