Prayagraj Weather: आज फिर बरस सकते हैं बादल, धूप करेगी आंख-मिचौली, प्रयागराज में आज होगी कम ठंड

admin

Prayagraj Weather: आज फिर बरस सकते हैं बादल, धूप करेगी आंख-मिचौली, प्रयागराज में आज होगी कम ठंड

प्रयागराज: उत्तर भारत में बारिश थम गई है लेकिन आसमान में छाए बादलों से अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. दिल्ली एनसीआर और यूपी के कुछ जिलों में हो रही रिमझिम बारिश ने न केवल तापमान गिरा दिया बल्कि ठंड भी बढ़ा दी है. दिल्ली एनसीआर, पंजाब, लखनऊ, प्रयागराज जिलों के आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश से तापमान गिर गया और आज यानी शुक्रवार को भी पानी बरसने की संभावना है.

किसानों के लिए फायदेमंदमौसम वैज्ञानिक प्रवीण चरण के अनुसार अक्सर दिसंबर के महीने में होने वाले जाड़े की बरसात पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होती है. ये बरसात भले ही ठंड बढ़ाती है लेकिन किसानों के लिए फायदेमंद होती है. इनको सिंचाई से कुछ दिनों की राहत मिलती है. हालांकि बहुत बारिश किसानों को भी नुकसान पहुंचा सकती है. बारिश रुकने के बाद जब धूप निकलती है और दिन साफ होता है उसके बाद ठंड अपने चरम पर होती है.

कोहरा बढ़ने की संभावनाभारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में जहां कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है, वहीं सुबह के समय घने कोहरे की भी संभावना बढ़ गई है. लगातार हो रही बारिश से तापमान तो गिरेगा ही साथ ही आसमान में बादल कुलाची भरते नजर आएंगे जिससे बारिश की संभावना बनी रहेगी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर जिले के साथ ही महाकुंभ मेला के क्षेत्र के ऊपर दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है.

कितना रहेगा तापमानबादलों के बीच-बीच में सूरज की रोशनी भी चमक सकती है. बात की जाए यहां के न्यूनतम तापमान की तो हल्के कोहरे के साथ यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पारा बहुत कम नहीं है पर बारिश की वजह से ठंड का अहसास हो सकता है. मौसम खुलने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Prayagraj, UP WeatherFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:19 IST

Source link