प्रयागराज. यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. आंदोलन में शामिल छात्र प्रतिनिधि पंकज पांडेय ने प्रतियोगी छात्रों की ज्यादातर मांगे मान ली है. जिसके बाद छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे.वहीं अब धरना समाप्त कर सभी प्रतियोगी छात्रों को अपनी तैयारी में जुट जाना चाहिए. इतना ही नहीं आयोग ने आर ओ व ए आर ओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कमेटी गठित कर दी है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आर ओ व ए आर ओ भर्ती परीक्षा को लेकर भी फैसला आ जाएगा. प्रतियोगी छात्रों ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस भर्ती में भी उनके हक में आयोग फैसला लेगा. प्रतियोगी छात्रों ने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ तक अफसरों ने उनकी मांगे समय से नहीं पहुंचाई, जिसकी वजह से निर्णय आने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ. लेकिन सीएम योगी की दखल के बाद उन्हें इंसाफ मिला है.छात्रों ने धरना खत्म करने का किया ऐलानहालांकि छात्रों के जिस गुट ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है उनका कहना है कि अब आंदोलन आगे जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है. मगर, प्रतियोगी छात्रों के धरना समाप्त करने के ऐलान के बाद भी कुछ छात्र अभी तक धरना प्रदर्शन पर डटे है. इस सवाल पर छात्रों ने कहा है कि उनसे लगातार अपील की जा रही है कि वह भी धरना खत्म कर दें. छात्र प्रतिनिधि पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक, धरना खत्म हो गया है. ऐसे में सबको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए.FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:57 IST