Prayagraj News: नारियल पानी का खूब सेवन कर रहे शहरवासी, दाम बढ़ने के बावजूद बिक्री में आई तेजी

admin

Prayagraj News: नारियल पानी का खूब सेवन कर रहे शहरवासी, दाम बढ़ने के बावजूद बिक्री में आई तेजी



प्रयागराज : इम्युनिटी बूस्टर कहे जाने नारियल पानी का सेवन शहरवासी खूब कर रहे हैं. खास बात यह है कि भले ही दामों में लगतार वृद्धि क्यों न हो, लेकिन व्यापार लगतार प्रगति कर रहा है. इंडियन प्रेस चौराहा स्थिति नारियल पानी की दुकान लगाने वाले बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर इसलिए दो महीने को मूल्यांकन का आधार माने तो नारियल व्यापार में 50 फीसद से अधिक बिक्री में तेजी आई है यानी स्वास्थ्य के प्रति सचेत व्यक्ति नारियल पानी का सेवन कर रहा है. खास बात यह है कि दाम में तेजी आने के बावजूद भी रेगुलर ग्राहक हमारी दुकानों पर आते हैं.नारियल व्यापारी बीरेंद्र ने बताया कि दो महीने पहले नारियल पानी का मूल्य अधिकतम 40 रुपये था, लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण वर्तमान में इसका मूल्य 50 से 70 के बीच में हो गया है. हमें ट्रांसपोर्टेशन चार्ज अधिक देना पड़ता है इसलिए हम इतने में बेचने को मजबूर हैं.बंगलोर का नारियल पानी सबसे मीठावैसे तो नारियल पानी समुद्री इलाके के तराई क्षेत्रों में अधिक पाई जाती है लेकिन बतौर बीरेंद्र बेंगलुरु का नारियल पानी प्रयागराज के लोग अधिक पसंद करते हैं. उसका कारण यह है कि स्वाद में यह मीठा होता है और आकार में भी अन्य की तुलना में बड़ा होता है.नारियल पानी के फायदे हैं अनेकवैसे तो नारियल पानी के अलग अलग तरह के काफी फायदे हैं, लेकिन इम्युनिटी लाभ एक बड़ा कारण है. यह न केवल आपके एनर्जी रेजुवेनशन के लिए बल्कि चमकदार त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा है. नारियल पानी आपके इंटरनल फिजियोलॉजिकल फंक्शन्स के लिए समान रूप से आशाजनक लाभ देता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 15:45 IST



Source link