Prayagraj News: जूनियर डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की हुई थी हत्या, एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन पर FIR

admin

Prayagraj News: जूनियर डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की हुई थी हत्या, एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन पर FIR

हाइलाइट्सडॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में तीन डॉक्टरों पर एफआईआर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉ कार्तिकेय की हत्या गला दबाने की वजह से हुई प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में मृतक डॉक्टर की बहन डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. तीन डॉक्टरों डॉ शिवम गुप्ता, डॉ सचिन यादव और डॉक्टर अनामिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस 2023 की धारा 103 के तहत FIR दर्ज कराई है. डॉ शिवम गुप्ता जूनियर रेजिडेंट थर्ड ईयर हैं, जबकि डॉक्टर सचिन यादव ऑर्थो डिपार्मेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. वहीं डॉक्टर अनामिका सिंह आई डिपार्टमेंट में जूनियर रेजिडेंट सेकंड ईयर हैं.

एफआईआर में डॉक्टर शिवम गुप्ता पर शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है. आरोप लगाया गया है कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सचिन यादव ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि मृतक डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव पैर में डीवीटी की समस्या से पीड़ित थे. इसके बावजूद उनसे 36 से 48 घंटे खड़े कर ड्यूटी कराई जाती थी. अपनी समस्या बताने पर उन्हें बेइज्जत कर बाहर निकाल दिया जाता था. डॉ अनामिका पर आरोप है कि वह एक वर्ष तक मृतक डॉक्टर कार्तिकेय की मित्र रही. लेकिन उसके बाद अचानक उन्होंने बातचीत करना बंद कर दिया था.

डॉ अनामिका के बॉयफ्रेंड पर शकमृतक डॉक्टर ने जब इसका कारण डॉ अनामिका से पूछा तो उसने भी अपमानित किया था. उसने कहा था कि वह अब किसी और के साथ है. एफआईआर में कहा गया है कि इसके बाद कभी भी मृतक डॉक्टर कार्तिकेय ने डॉक्टर अनामिका से बात नहीं की. हालांकि डॉक्टर अनामिका कभी-कभी फोन कर मृतक कार्तिकेय श्रीवास्तव से बात करती थीं. आशंका जताई गई है कि डॉक्टर अनामिका के बॉयफ्रेंड द्वारा डॉक्टर कार्तिकेय को रास्ते से हटाने की साजिश की गई है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्याएफआईआर के मुताबिक 29 सितंबर को सुबह 8 बजे एसआरएन अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि भाई की मौत हो चुकी है. नामजद तीनों डॉक्टरों शिवम गुप्ता, सचिन यादव और अनामिका पर भाई की हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इस बीच मृतक डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत गला दबाने की वजह से दम घुटने से हुई है. पुलिस ने मामले में हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है.
Tags: Allahabad news, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 06:49 IST

Source link