Prayagraj Maha Kumbh : प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर जाम का त्राहिमाम… हाईवे पर रेंग रही गाड़ियां!

admin

हैदराबाद में खूबसूरत नज़ारों के साथ ट्रेकिंग और कैंपिंग का उठाये लुत्फ़.

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 17:47 ISTPrayagraj Maha Kumbh Traffic Updates : महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रयागराज में हाल बेकाबू हो गए हैं. प्रयागराज बॉर्डर पर भी लंबा जाम लगा हुआ है और शहर में भी स्थिति खराब है. हालात य…और पढ़ेंX

राजस्थान से आए श्रद्धालुहाइलाइट्सप्रयागराज में महाकुंभ के कारण भारी जाम.हर घंटे 7-8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं.दिल्ली एनसीआर की गाड़ियां प्रमुख रूप से नजर आ रही हैं.प्रयागराज: प्रयाग महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच आज सोमवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 82.97 लाख तीर्थयात्रों ने स्नान किया है. आज दोपहर 2 बजे तक कुल 92.97 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है. महाकुंभ में अब शिवरात्रि का शाही स्नान बाकी है. इन दिनों कोई स्नान पर्व न होने पर भी प्रयागराज में करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं निजी वाहनों और बसों से संगम पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. हालात यह है कि हर घंटे 7 से 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

प्रयाग आने वाले सभी सड़कों पर कई किलोमीटर तक लंबी कतार लगी हुई है. लाखों लोग जाम में फंसे हुए हैं. सीमावर्ती सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों में भी वाहनों को डायवर्ट किया गया है. यहां से वापस हो रहे वाहनों की बड़ी संख्या से भी जगह-जगह जाम लग रहा है. अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, बनारस की सड़कों पर लंबा जाम है. आपको बताते चलें महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास स्थित हिंदू हॉस्टल पर लगा जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की ओर से हिंदू हॉस्टल के पास ही बैरिकेडिंग करवा कर आने वाले वाहनों को निर्धारित मेला पार्किंग में वापस भेजा जा रहा है. तो वहीं हिंदू राष्ट्र को खुद एक पार्किंग क्षेत्र बना दिया गया है. वही मुस्लिम छात्रावास में भी मेला में आने वाली गाड़ियों को पार्क किया जा रहा है.

इन सेक्टरों में जाम ही जाममौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान के बाद भी प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं का तांता नहीं टूट रहा है. रविवार को तो यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. यही हाल सोमवार को दिखाई दे रहा है. रीवां-चित्रकूट, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, कानपुर, कौशांबी मार्ग से हर घंटे हजारों वाहन प्रयागराज में प्रवेश कर रहे हैं और शहर अंदर एंट्री होते ही उनकी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. इसके पीछे मुख्य वजह की आने वाले श्रद्धालुओं को मात्र संगम नोज़ पर ही स्नान करना है. वहीं 4000 हेक्टेयर में बसे मेला में सबसे ज्यादा भीड़ केवल सेक्टर 1से लेकर 5 एवं 16 से लेकर 21 तक ही नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य सेक्टर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखने को मिल रही है.

नजर आ रही दिल्ली की गाड़ियांमहाकुंभ मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से लगातार गाड़ी आ रही है लेकिन पश्चिम की ओर से खासकर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा का नंबर ही नजर आ रहा है. इन गाड़ियों की पार्किंग मुस्लिम छात्रावास, हिंदू हॉस्टल से लेकर के धूमनगंज एवं एयर फोर्स पार्किंग में खड़ी कराई जा रही है. जहां शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते प्रयागराज शहर में एनसीआर की गाड़ियों से जाम लगा था तो वहीं अभी भी उनके आने का सिलसिला जारी है.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 17:45 ISThomeuttar-pradeshप्रयागराज जाने वाले रास्तों पर जाम का त्राहिमाम… हाईवे पर रेंग रही गाड़ियां!

Source link