Prayagraj dengue menaced continues as two patients die and 518 reported positive so far upat

admin

Prayagraj dengue menaced continues as two patients die and 518 reported positive so far upat



Prayagraj: तेजी से फ़ैल राजा डेंगू का कहर Prayagraj Dengue Fever: डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के सबसे बड़े हमले ने प्रयागराज में मलेरिया विभाग के दावे और सतर्कता की पोल खोल दी है. पीक टाइम खत्म होने के बावजूद प्रयागराज जिले में एक दिन में सर्वाधिक 23 लोगों को डेंगू बुखार हो गया है.‌‌प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में डेंगू (Dengue ) का कहर तेजी से फैल रहा है. जिले में अब तक डेंगू के 518  संक्रमित रिपोर्ट हो चुके हैं. डेंगू बुखार से अब तक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. सोमवार को जिले में 23 नए मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों के सबसे बड़े हमले ने प्रयागराज में मलेरिया विभाग के दावे और सतर्कता की पोल खोल दी है. पीक टाइम खत्म होने के बावजूद प्रयागराज जिले में एक दिन में सर्वाधिक 23 लोगों को डेंगू बुखार हो गया है. बीते 24 घंटो में जिन मरीजों की एलाइजा जांच हुई उनमें 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रयागराज में डेंगू के चलते इस साल अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू पॉजिटिव 17 मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती हैं और 13 मरीज घर पर ही इलाज करवा रहे हैं. जिले में अब तक शहरी क्षेत्र में 363 और ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के 155 मरीज मिले हैं. आमतौर पर डेंगू का पीक टाइम हर साल 15 से 20 अक्टूबर तक माना जाता है और इस बीच सबसे ज्यादा मरीज सामने आते हैं. बावजूद इसके देर से हुई बारिश के चलते डेगू के आंकड़े रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अपनी पुख्ता तैयारियों का दावा कर रहा है और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी करने की मुहिम चलाई जा रही है. बावजूद इसके अभी तक डेंगू पर प्रभावी रोकथाम नहीं हो पाई है.
वहीं प्राइवेट अस्पतालों में मची लूट के चलते सरकारी अस्पतालों के डेंगू वार्ड मरीजों से फुल हो चुके हैं. तेज बहादुर सप्रू यानी बेली अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के मुताबिक उन्हें यहां पर बेहतर इलाज और समुचित सुविधा मिल रही है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link