Last Updated:January 13, 2025, 19:28 ISTPratishtha Dwadashi Ayodhya : राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षनाथ पीठ की भूमिका के बारे में बोल रहे थे चंपत राय. अयोध्या. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ का महोत्सव मनाया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जहां विद्वानों ने राम कथा का गुणगान किया तो कुमार विश्वास से लेकर अनुराधा पौडवाल तक प्रभु राम की राग सेवा में लीन नजर आए. प्रतिष्ठा द्वादशी के पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभु राम की महाआरती उतारी और अभिषेक किया.
इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर आंदोलन के संघर्षों के बारे में बताया. चंपत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवतारी पुरुष हैं. मंच से राम भक्तों को संबोधित करते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ये मंदिर आंदोलनों का नतीजा है. राम मंदिर आंदोलन में गोरक्षनाथ पीठ की भी अहम भूमिका रही है. गोरक्षनाथ पीठ के महंत दिग्विजय नाथ राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार माने जाते हैं.
पिता ही पुत्रराम मंदिर आंदोलन का जिक्र आगे बढ़ाते हुए चंपत राय ने कहा कि पिता ही पुत्र के रूप में जन्म लेता है. महंत दिग्विजय नाथ के रूप में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवतार लिया है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि जैसा महंत दिग्विजय नाथ बोलते थे, वैसा ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोलते हैं.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2025, 19:28 ISThomeuttar-pradeshPratishtha Dwadashi Ayodhya : मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया योगी इनका अवतार