Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था. वहीं, दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एक धुरंधर तेज गेंदबाज जल्द मैदान पर वापसी कर सकता है.
महीनों बाद लौटेगा ये घातक खिलाड़ी!चोटिल होने के कारण पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जल्द मैदान पर वापसी हो सकती है. कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध को भारत की सीमित ओवरों की टीम में विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा था. उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल के तौर पर खेला था. तब से वह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण बाहर हैं.
फिट होने के लिए मेहनत कर रहे हैं प्रसिद्ध
बता दें कि ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है. प्रसिद्ध अभी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिट होने की कवायद में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे प्रसिद्ध (Prasidh Krishna) ने गेंदबाजी शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप तक फिट हो जाएंगे.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें प्रसिद्ध ने 5.3 की इकॉनमी से रन दिए हैं और 25 विकेट हासिल किए है. प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के आंकड़े काफी शानदार हैं, ऐसे में एशिया कप से पहले उनका फिट होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.