‘प्राइवेट पार्ट पर तिल…’ लड़कियों से संबंध बनाते थे 14 तांत्रिक, भरवाते थे फॉर्म, सवाल देख सुन्न हो जाएगा दिमाग – Sambhal police busted dhanvarsha gang arrested 14 tantriks used to make physical relations with maiden Girls ask specific question on private part til

admin

'प्राइवेट पार्ट पर तिल...' लड़कियों से संबंध बनाते थे 14 तांत्रिक, भरवाते थे फॉर्म, सवाल देख सुन्न हो जाएगा दिमाग - Sambhal police busted dhanvarsha gang arrested 14 tantriks used to make physical relations with maiden Girls ask specific question on private part til

संभल. संभल पुलिस ने शातिर धनवर्षा गैंग का खुलासा कर 14 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. दुर्लभ वस्तु की पूजा-पाठ करके धन वर्षा का झांसा देकर गैंग ठगी करता था. गरीब लड़कियों और महिलाओं का शारीरिक शोषण करता था. पुलिस ने दर्जनों लड़कियों के साथ गैंग द्वारा शारीरिक शोषण का किए जाने का दावा किया है. एसपी केके बिश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि धनारी थाना क्षेत्र में एक युवक राजपाल ने तंत्र क्रिया के नाम पर मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. युवक का आरोप था कि कुछ लोग ने जबरन घर से उसका अपहरण किया. वहां लेकर उसके साथ कुछ तंत्र क्रिया की. वो लोग गलत काम कर रहे थे. किसी तरह से वो बचकर वहां से भाग निकला. पुलिस ने अपहरण और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया.पुलिस ने गैंग की धरपकड़ की जिसमें बड़ा खुलासा सामने आया. एक धन वर्षा गिरोह का खुलासा हुआ. 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरोह तीन चैनल में काम करता था. आर्टिकल, मीडिया और गुरु यानी कारीगर.

मीडिया चैनल  : सबसे महत्वपूर्ण था. इस गिरोह के लोग गांव-कस्बे से महिलाओं और लड़कियों को चुनते थे. मीडिया चैन में कई तरह की जानकारी मांगते थे. मीडिया यानी गिरोह के सदस्य आर्टिकल तलाशते थे. आर्टिकल का मतलब लड़की, विषम परिस्थिति में पैदा हुआ कोई लड़का या कुंआरी लड़की, कोई जानवर जैसे दुर्लभ उल्लू, दो मुंहा सांप और दुर्लभ कछुआ शामिल है. गिरोह गरीब परिवार की लड़कियों और महिलाओं को टारगेट करते थे. उन पर तंत्र क्रिया करके 5 से लेकर 35 करोड़ों रुपये की धन वर्षा का लालच देते थे. गिरोह यूपी के एटा, आगरा और फिरोजाबाद में एक्टिव था.

मामा को दिल दे बैठी सगी भांजी, छत पर बने कमरे में पहुंची, मां ने खोला दरवाजा, नजारा देख हुई बेहोश!

आर्टिकल कोड: मीडिया से जुड़े लोग आर्टिकल की तलाश में गांव-गांव घूमते थे. गरीब परिवार को मना कर उनके लड़के या फिर लड़की से तंत्र क्रिया के नाम पर शोषण करवाते थे. परिवार की सहमति मिल जाने पर लड़की की हाइट नापते हैं थे. उसका शरीर के अंगों को ध्यान में रखते हुए पूरा वीडियो बनाते थे. एक सवालों की लिस्ट लेकर चलते थे.

लड़की की तलाश करते समय गिरोह के सदस्य सवालों की लिस्ट लेकर चलता था. सवाल जानकर आपका दिमाग भी सुन्न हो जाएगा.1. नाम, गोत्र, उम्र, मासिक धर्म, ऊंचाई, लंबाई, वजन, शादी संबंधी जानकारी मांगी जाती थी.2. क्या आपके चेहरे या शरीर पर मुंहासा, कटे-जले का दाग, तिल-मस्सा है?3. क्या कुत्ते-बिच्छू ने काटा है?4. क्या आपका ऑपरेशन हुआ है?5. क्या आप जेल गई हैं?6. क्या अपाके प्राइवेट पार्ट के आसपास तिल है?7. क्या आपके शरीर पर टैटू है?8. क्या आपने कभी गाय या सूअर का मांस खाया है?

दिनभर कमरे में घुसी रहती थी दुल्हन, ननद ने प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खुला रह गया मुंह

तंत्र किया से जुड़े लोग गुरू यानी कारीगर थे. वो आर्टिकल की डिमांड करते थे. मीडिया वाले सदस्य तलाश करके आर्टिकल लाते थे. गुरू तंत्र क्रिया करने से पहले अपने चेलों को भेजकर लड़की का फिजिकल टेस्ट करवाता था. टेस्ट पास होने की बात कहकर उनको सुनसान जगह पर ले जाकर शोषण करते थे. बाद में तंत्र क्रिया करते थे. इस काम के लिए गुरू मीडियो कोड से जुड़े सदस्यों को पैसे भी देता था. लालच की वजह से अंधविश्वासी पिता बेटियों को बेच देते थे. तांत्रिक आश्रम दिखाकर विज्ञापन करते थे. कमरे में पैसे ही पैसे नजर आते थे.

पुलिस ने तीन तांत्रिकों समेत पुलिस ने गैंग के 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है. गैंग के कब्जे से पुलिस को कई आपत्तिजनक फोटो-वीडियो मिले हैं.

Source link