IPL 2025: आरसीबी और सीएसके बीच आईपीएल 2025 में मंच तैयार हो चुका है. फैंस इस महामुकाबले को देखने को तैयार हैं. सभी की नजरें आरसीबी के स्टार विराट कोहली पर रहेंगी. प्रैक्टिस में कोहली ने मैच से पहले जमकर पसीना बहाया. आरसीबी की नजरें 17 साल साल पुराना इतिहास दोहराने पर होगी, जब इस टीम ने सीएसको को उसी के मैदान पर शिकस्त दी थी. दिनेश कार्तिक ने कोहली की खासियत बताई.
कोहली दूर कर रहे वीकनेस
मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘अभी जब मैं मैदान पर आया तो आज भी वह एक और शॉट पर काम करना चाहते हैं. इस समय एक और शॉट पर काम करना आपको बताता है कि उनके अंदर अभी कितनी भूख है. वह सिर्फ सुधार करना चाहते हैं और अपने खेल आगे ले जाना चाहते हैं. इसलिए वह एक खास खिलाड़ी हैं. इस समय जैसा कि मैं देखता हूं, वह आईपीएल में पहले की तरह ही आत्मविश्वास से और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर की तारीफ
कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ बेहतरीन रन बनाये. उन्होंने हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है, खासकर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में. इसलिए मैं आंकड़ों में बहुत गहराई में नहीं जाना चाहता. मुझे बहुत जानकारी नहीं है. लेकिन मुझे याद है तो विश्व कप फाइनल, जिसमें उन्होंने रन बनाए जहां इसकी जरूरत थी. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया, वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (5वें) रहे.’
आज भी वैसे ही हैं कोहली
कार्तिक ने कहा, ‘ऐसा स्पिन खेले बिना नहीं हो सकता है क्योंकि जैसा कि आप सभी जानते हो कि दुबई में स्पिनरों को कितनी मदद मिलती है. इसलिए मेरा मानना है कि अभी वह उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जितनी पहले करते थे.’