R Praggnanandhaa scripted history: भारत के युवा शतरंज (Chess) प्लेयर रमेशबाबू प्रगनानंद (R Praggnanandhaa) ने इतिहास रच दिया है. शतरंज का यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार नंबर 1 रैंक वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया. प्रज्ञाननंदा ने मंगलवार(16 जनवरी) को नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में टाटा स्टील मास्टर्स में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन (Ding Liren) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. 18 वर्षीय प्रज्ञाननंदा (R Praggnanandhaa) के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो FIDE लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक हैं.