प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में होली की धूम, भक्त से लेकर भगवान तक रंगों में हैं सराबोर

admin

प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में होली की धूम, भक्त से लेकर भगवान तक रंगों में हैं सराबोर



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: पूरे देश में होली की धूम है. काशी और मथुरा से लेकर प्रभु राम की नगरी अयोध्या तक होली के रंग में रंगी हुई है. जहां काशी में मसाने की होली खेली जा रही है तो वहीं मथुरा में लठ्ठमार होली की धूम है. लेकिन प्रभु राम की नगरी अयोध्या में इस वर्ष रामलला वाली होली नजर आ रही है. अयोध्या में श्रद्धालु भगवान के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं, तो साधु-संत भगवान को फगुआ गीत सुना कर होली के रंगों में सराबोर हो रहे हैं. कोई भगवान के ऊपर रंगों की वर्षा कर रहा है तो कोई पुष्पवर्षा. ढोल मजीरा के साथ भगवान को फगुआ गीत सुनाया ही जा रहा है.. जन्म भूमि पथ पर रविवार को होली के मौके पर तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने राम भक्तों के साथ फूल और गुलाल के साथ होली खेली.

भगवान राम की नगरी में होली की धूम मची है. इस बार भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. जिसका उत्साह राम भक्तों में दिख रहा है. रामलला के दरबार से लेकर राम पथ तक तक होली की धूम दिखाई दे रही है. इस मौके पर अयोध्या के संत कहां पीछे रहने वाले हैं. संत समाज अयोध्या पहुंचे राम भक्तों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं. साथ ही अबीर गुलाल लगा रहे हैं. होली के गीत गा रहे हैं और भगवान राम के भजन भी गा रहे हैं.

पारंपरिक फाग गीतों पर झूमते रहे लोगतपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताया कि होली के मौके पर अवध में रामलला की होली खेली जा रही है. 500 वर्षों का सपना साकार हुआ और पहली होली बहुत अद्भुत तरीके से मनाई जा रही है. भक्त से लेकर भगवान तक रंगों में सराबोर हैं. होली के मौके पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु प्रभु राम के रंग में रंग रहे हैं . ” सिया निकले अवधवा के ओर, होलिया खेले रामलला….गिरिजापति खेले होली हो….धनि धनि हो सिया राम भागी, राम वर पायी” सहित दर्जनो गीतों पर लोगों ने खूब आनंद भी लिया.

होली के रंगों में सराबोर हुई रामनगरीहोली के मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां बहुत अच्छा लगा. यहां के साधु-संतों ने पुष्पों के साथ होली खेली बहुत अद्भुत नजारा दिखा. हम लोग रामलला के दरबार में भी होली खेल कर आए हैं.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Holi, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 21:25 IST



Source link