प्रॉपर्टी के लिए जेठ ने भाई की विधवा को बनाया निशाना, हैरान रह गई पुलिस, हाइब्रिड बैगन से खुला खौफनाक राज

admin

प्रॉपर्टी के लिए जेठ ने भाई की विधवा को बनाया निशाना, हैरान रह गई पुलिस, हाइब्रिड बैगन से खुला खौफनाक राज



फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को झाड़ियों में मिले महिला का सिर और हाथ विहीन शव के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. महिला के शव के पास पड़े मिले हाइब्रिड बैगन से पुलिस हत्या के आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर बिंदकी क्षेत्र के एक कुएं से महिला के शरीर के हिस्से बरामद कर लिए. पुलिस के मुताबिक महिला रजनी देवी कानपुर नगर के महराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव की रहने वाली थी. पति दयाराम की मौत के बाद उसके ससुर ने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने 3 बेटों के नाम कर दी थी.महिला के ससुर ने अपने मृतक बेटे की विधवा पत्नी को कुछ नहीं दिया. इसकी जानकारी होने पर महिला ने कोर्ट में आपत्ति दाखिल कर दी. इसके बाद महिला के शिवराम, जयराम, सियाराम और भतीजा अविनेश ने मिलकर 9 नवंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसके सिर और हाथ को काटकर धड़ से अलग कर दिया.पुलिस ने किया 3 आरोपियों को गिरफ्तारइसके बाद आरोपियों ने शव को फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव के बाहर झाड़ियों में महिला का धड़ और बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक कुएं में सिर और हाथ फेंक दिया. पुलिस ने घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी सियाराम अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव की है, जहां शुक्रवार की सुबह झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला था. एसपी उदय शंकर सिंह ने बताय 10 नवंबर को थाना कल्यानपुर क्षेत्र के कोरसम गांव की सीमा में स्थित नहर की पटरी के किनारे जंगल की झाड़ियों में एक महिला का शव बरामद हुआ. शव से सिर और हाथ गायब था.घटनास्थल के आसपास बैगन बिखरे पड़े हुए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसओजी, इंटेलिजेंस विंग और थान पुलिस टीमों ने मिलकर गहराई से तफ्तीश करते हुए 24 घंटे के अंदर महिला की शिंनाख्त करने में कामयाबी प्राप्त की. महिला गांव हाथीपुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर की निवासी पाई गई. इस घटना में शामिल महिला के परिवार के 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. उनकी निशानदेही पर महिला का कटा हुआ सिर और हाथ थाना बिंदकी क्षेत्र में एक कुएं से बरामद किया. घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल मोटरसाइकिल और अन्य जो सामान घटना से संबंधित था, वह पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है. एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 16:23 IST



Source link